यह है भारत की सबसे भव्य घाटी, 300 फुट नीचे बहती है नदी; देखें खूबसूरत तस्वीरें

विविधताओं से भरे भारत में न जाने कितनी ऐसी जगहें है जिसके बारे में हमें नहीं पता होता है या कहे की आमतौर पर उसके बारे में चर्चा नहीं होती है। कुछ ऐसी ही एक जगह छुपी है आंध्र प्रदेश में।

ये जगह अमेरिका के Arizona Canyon से हूबहू मिलती है, इस जगह का नाम है गंडिकोटा कैन्यन (Gandikota Canyon)। गंडिकोटा घाटी को भारत की भव्य घाटी कहा जाता है।

insta: rahulrajguru

यह आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित है। इसे “द हिडन ग्रैंड कैनियन ऑफ इंडिया” के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आज इस पोस्ट में हम इसी घाटी के बारे में विस्तार से जानेंगे और कुछ तस्वीरों के माध्यम से यहाँ की यात्रा भी करेंगे –

यह जगह कैंपिंग करे वाले टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है, यहाँ पहुंचने के बाद आपको बिलकुल विदेश वाली फीलिंग आने वाली है। यहां की बड़ी-बड़ी चट्टानों की खूबसूरती किसी अजूबे से कम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhi_Kasaragod (@abhi_viswanath)

गंडिकोटा शब्द की बात करें तो इसका मतलब होता है किला किला। दुनिया भर से यात्री इस जगह की प्राकृतिक और मौन सुंदरता का अनुभव करने के लिए यहां आते हैं और नीचे भव्य पेन्नार नदी को खूबसूरती से बहते हुए देखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashmi Singh (@rashmi.singhh)

यहाँ की यात्रा का सबसे सुखद पहलू यह है कि घाट के किनारे पर खड़े होकर सूर्यास्त देखने का मौका मिलता है! यह कुछ ऐसा है जिसे आपको छोड़ना नहीं चाहिए! यह जीवन में एक बार आने वाला ऐसा अनुभव है जो आपको परमानंद से भर देगा और आपको जीवन के न बुझने वाले उत्साह से परिचित कराएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wriddhi Bagchi (@wriddhi.bagchi)

यहाँ से निकटतम रेलवे स्टेशन कडपा जिले में मुद्दनूरु (रेलवे कोड: MOO) 26 किमी दूर है, यहाँ के लिए गूटी जंक्शन से ट्रेनों की आवाजाही है। अगर आप बस से पहुंचना चाहते है तो जम्मलमडुगु ओल्ड बस स्टैंड (गांधी मूर्ति जंक्शन) से गंडिकोटा तक बसें उपलब्ध हैं।