Summer Vacation में कर रहे है घूमने की प्लानिंग, इन 6 बेहतरीन डेस्टिनेशन को बिल्कुल भी न करें मिस
Summer Vacation Destination: इन दिनों गर्मी की छुट्टियां चल रही है और इन छुट्टियों के दौरान काफी लोग वेकेशन प्लान करते है, ऐसे में अगर आप भी समर वेकेशन में कहा जाना चाहिए इसे लेकर कंफ्यूज है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है।
आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ 6 ऐसे जगहों के बारे में जानकारी साझा करेंगे जहाँ आप अपनी छुट्टियां बिता सकते है, आमतौर पर इस मौसम में लोग हिल स्टेशन या बीच पर अपनी डेस्टिनेशन प्लान करते है।
ऐसे में चाहे आप बीच लवर्स हों या नेचर इन पोस्ट में हमने काफी कुछ कवर किया है जिन जगहों को आप बेफिक्र होकर एक्स्प्लोर कर सकते है। तो चलिए नजर डालते है लिस्ट पर –
ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा में बजट नहीं बनेगी बाधा! ये रहे 6 सबसे सस्ते और बेहद सुंदर देश, कम बजट फुल मस्ती
1. गोवा
लिस्ट की शुरुआत करते है एक बीच डेस्टिनेशन से, और जब भी बीचेस की बात होती है तो गोवा का नाम सबसे टॉप पर आता है। आज भी गोवा समुद्र तटों के दीदार के लिए पूरे भारत में सबसे फेवरेट माना जाता है।
दुनियाभर के टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं, गोवा अपने समुद्री तट, नाइटलाइफ़, विदेशी कल्चर, कैसिनो और सी फूड के लिए जाना जाता है। ऐसे में आप समर सीजन में गोवा का बिना सोचे समझे प्लान कर सकते है।
2. बीर बिलिंग
अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो यह जगह बिलकुल आपके लिए ही है, हिमाचल प्रदेश की शानदार जगहों में से एक बीर बिलिंग एडवेंचर पसंद टूरिस्टों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
यह जगह भारत के पैराग्लाइडिंग कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है, अगर आप अपने लाइफ में एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस लेना चाहते है तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए।
3. दार्जिलिंग
पूर्वी हिमालय की गोद में बसा दार्जिलिंग एक बेहद ही शांत और रोमांटिक हिल स्टेशन है। अपने वेकेशन को यादगार बनाने के लिए आप दार्जिलिंग का ट्रिप प्लान कर सकते है।
दार्जिलिंग की यात्रा आपको ब्रिटिश राज के दिनों में वापस ले जाएगी, क्योंकि यहां शानदार ब्रिटिश विरासत की इमारतें हैं, कुछ पुराने स्कूल हैं जो आपको आकर्षित कर सकते हैं। इसके अलावा भव्य कंचनजंगा आपके रोमांटिक डेस्टिनेशन को और भी यादगार बना देंगे।
4. औली
वैसे तो देवभूमि उत्तराखंड के सभी हिल स्टेशन इस मौसम में पर्यटकों से गुलजार रहते है लेकिन अगर आप कोई शांत इलाके की खोज में है तो औली आपके लिस्ट में जरूर होना चाहिए।
औली में आपको खूबसूरत हिमालय की पहाड़ी के साथ शांति भी मिलेगी, जो न केवल सर्दियों का एहसास कराएगी, बल्कि निश्चित रूप से गर्मियों के महीनों के दौरान आपको एक परफेक्ट डेस्टिनेशन की फीलिंग मिलेगी।
सर्दियों में यहाँ खूब बर्फबारी होती है जिस वजह से यह जगह हर मौसम में घूमने लायक बन जाती है। औली में आप ट्रेकिंग, कैम्पिंग आदि का भी मजा उठा सकते है।
5. कूर्ग
अगर आप उत्तर भारत के जगहों पर जाकर बोर हो चुके है तो निश्चित रूप से आपको एक बार दक्षिण भारत में छुपी खूबसूरती को टटोलना चाहिए।
कर्नाटक का कूर्ग भी समर सीजन में मोस्ट विजिटेड जगहों में से एक है। कूर्ग अपने बेहद ही खूबसूरत कॉफी के बागानों के लिए फेमस है, कूर्ग में घूमने के साथ-साथ आप यहां के बेहतरीन कुजीन का भी लुफ्त उठा पाएंगे।
6. पुडुचेरी
अगर आप भारत में रहते हुए अपने आसपास एक विदेश वाली फीलिंग चाहते है तो आपको सीधे पुडुचेरी पहुंच जाना चाहिए।
पुडुचेरी में घूमकर आपको विदेश में रहने की फील आएगी, यह जगह भारत और फ्रांस के कल्चर का एक परफेक्ट मिश्रण पेशकश करता है। यहां की सड़कें और बिल्डिंग आपको फ्रांस की याद दिलाएंगी।
ये भी पढ़ें: