बनारस में यहाँ देसी अंदाज में परोसा जाता है बाटी-चोखा, दूर दूर से आते है पर्यटक

खाने के मामले में हम भारतीय हमेशा आगे रहते है, और यदि आप भी खाने के शौक़ीन है तो वाराणसी का बाटी चोखा रेस्टॉरेंट आपके लिए ही बना है। यहाँ पर आप देखेंगे कि सभी चीजे शुद्ध तरीके से बनायीं जाती है, और आप शुद्ध शाकाहारी है तो आपके लिए ये अच्छी बात है कि यहाँ किसी भी प्रकार से मांस का उपयोग नहीं होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Achintya Jain (@jain_achintya)

दिखने में बहुत ही सुन्दर रेस्टोरेंट है, यहाँ का वातावरण भी इतना अच्छा है कि ऐसा लगता है मानो आप किसी गांव में आ गये हल्की सी राजस्थानी झलक भी यहाँ नजर आती है। बैठने के लिए पाटे रखे होते है और सब लोग  लाइन से बैठते है।

यहाँ आप टेबल के साथ-साथ जमीन पर बैठ कर भी भोजन करने का आनंद ले सकते है। खाने में आपको यहाँ बहुत सारी वैरायटी मिल जाती है जो शुद्ध एवं शाकाहारी होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meena Saini (@tadke_ka_swad)

हालांकि ज्यादा भीड़ होने की वजह से कभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है, परन्तु इन्होंने अपनी थाली के दाम भी उचित रख रखे है। बाटी चोखा वाराणसी का काफी बड़ा और प्रसिद्ध रेस्टोरेंट है। यहाँ पर सभी चीजे एक व्यवस्थित ढंग से रखी जाती है।

credit: tripadvisor.com

वाराणसी एक पर्यटन स्थल होने के कारण देश विदेश से पर्यटक यहाँ घूमने आते है। ज्यादातर पर्यटक बाटी चोखा रेस्टॉरेंट में जाकर भोजन करना पसंद करते है। बनारस घाट से यह 3 किलोमीटर दूर है।

Photo

अब अगर आप यहाँ जाना चाहते है तो यह आनंद मंदिर सिनेमा हॉल, राजा बाजार रोड, आंध्रपुल, तेलियाबाग, उत्तर प्रदेश आनंद मंदिर परिसर, तेलिया बाग, वाराणसी में स्थित है। वाराणसी में आप बस, ट्रैन और फ्लाइट के माध्यम से जा सकते है। वहाँ टैक्सी बुक करके इस रेस्टोरेंट तक जाया जा सकता है।

Photo

बाटी चोखा सुबह 10 बजे से शाम को 10 तक खुला रहता है। यहाँ आपको दिन का भोजन और रात का भोजन मिलता है।