बांधवगढ़ का ट्री हाउस हाईडवे देता है जंगल के बीच रहने का एक नया अनुभव
अगर आपको भी जंगल में रहने का मन है या एडवेंचर करना पसंद है, तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क का ट्री हाउस हाईडवे आपको बहुत पसंद आने वाला है। जहाँ आप घने जंगल में जानवरों के बीच पेड़ों के ऊपर बने घरों में रह सकते है। यह ट्री हाउस अंदर से बहुत ही शानदार होते है, जहाँ से आप जंगल के नज़रों का भी आनंद उठा सकते है।
View this post on Instagram
इस ट्री हाउस में आपको एक बड़ा सा डाइनिंग रूम, बारबेक्यू वाला टेरेस, लाइब्रेरी और वॉचटावर भी मिलेगा जो झाड़ियों से ढ़का होगा। यहाँ जंगल की शांति में आप बहुत ही अच्छा समय बिता सकते है।
View this post on Instagram
इसके अलावा यहाँ आपको नि: शुल्क वाई -फाई, सुबह-शाम मुफ्त नाश्ता, वातानुकूलित हवा और बच्चों के अनुकूल खेलने की व्यवस्था के साथ-साथ रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिलेगी।
View this post on Instagram
ट्री हाउस हाईडवे मध्य प्रदेश के विजारहिआ में उमरिआ-बांधवगढ़ रोड पर स्थित है। आप यहाँ फ्लाइट, ट्रैन और बस से भी जा सकते है। बांधवगढ़ का नजदीकी एयरपोर्ट जबलपुर में है, यहाँ से इस होटल तक आपको कैब करके जाना होगा।
View this post on Instagram
इसके अलावा इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन उमरीआ रेलवे स्टेशन है जहाँ से 1 घंटे का रास्ता है। उसके बाद कटनी और जबलपुर है। जबलपुर से 4 घंटे और कटनी से 2.5 घंटे का रास्ता है। आप यहाँ अपनी निजी गाडी से भी आ सकते है।
View this post on Instagram
यह 24 घंटे खुला रहता है, अगर आप ट्री हाउस हाईडवे बांधवगढ़ रुकने का खर्च जानना चाहते है, तो ये निर्धारित नहीं होता, फिर भी लगभग 20000 रूपए से यहाँ के चार्जेज शुरू होते है।
View this post on Instagram
यहाँ आने का सही समय सर्दियों का है, जब बारिश के बाद हरियाली बढ़ जाती है और तापमान भी ज्यादा गर्म नहीं होता है। 5 से 6 दिन का समय यहाँ रुकने के लिए पर्याप्त है।
View this post on Instagram
अब आप यहाँ आना ही चाहते है, तो ये भी जान ले कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आस-पास और भी घूमने लायक पर्यटन स्थल है, जैसे – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, गिर नेशनल पार्क, काज़ीरंगा नेशनल पार्क, सुंदरबन नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क आदि।