रौनक वही लेकिन टाइटल नया, ऐतिहासिक मुगल गार्डन की तस्वीरें दिल को छू लेगी
राष्ट्रपति भवन का सुप्रसिद्ध मुगल गार्डन अब नए नाम से जाना जाएगा। अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है।
राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान (Amrit Udyan) को 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, ऐसे यहां आकर आम जनता फूलों के खूबसूरत और यूनिक बगीचों का नजारा ले सकते है।
बता दे कि राष्ट्रपति भवन में कुल 5 गार्डन हैं जिनमें से एक को मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था, जिसे अब अमृत उद्यान के नामा से जाना जायेगा। यह उद्यान देश ही नहीं दुनिया के पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां के मनमोहक फूलों को देखने लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: सर्दी में स्विट्ज़रलैंड नजर आती है हिमाचल की 6 जगह, नेचर लवर्स के लिए जन्नत
यह गार्डन हर साल आम लोगों के लिए खोला जाता है, इस साल 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा। 26 मार्च तक लोग इस मनोहारी गार्डन में आकर घूम सकते हैं। अमृत उद्यान के खुलने का समय दिन के 12 बजे से रात के नौ बजे तक रहेगा। हालाँकि सोमवार को यह बंद रहता है।
लोग अमृत उद्यान में ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के तरह-तरह के फूलों को देखने के लिए जाते हैं। उद्यान को बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्यन किया था, इस उद्यान को बनाने में एक साल का समय लगा था।
ये भी पढ़ें: इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाए
अमृत उद्यान में विजिट के लिए आम जनता को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना होगा, हालाँकि उद्यान में एंट्री के लिए आपको बुकिंग कराना अनिवार्य है। बुकिंग आप ऑन द स्पॉट या ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है।
अगर आप ऑन द स्पॉट बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसके लिए गेट पर ही कियोस्क लगाया गया है जिस पर आप बुकिंग कर सकते हैं दूसरी तरफ आप अपनी विजिट को ज्यादा सुविधाजनक बनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन भी खुला है।
ये भी पढ़ें: सिक्किम के इन जगहों को देखने के बाद वापस आने का नहीं करेगा मन, ये रही लिस्ट