सर्दी में स्विट्ज़रलैंड नजर आती है हिमाचल की 6 जगह, नेचर लवर्स के लिए जन्नत
आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि वे जीवन में एक न एक बार स्विट्जरलैंड जरूर जाना चाहेंगे। यकीनन स्विट्जरलैंड का आल्पस किसी स्वर्ग से कम नहीं पर वैसा ही मजा भारत के हिमाचल प्रदेश में भी ले सकते है।
हिमाचली बर्फबारी देश ही नहीं, दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित करती है, ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको हिमाचल की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताएँगे जहां सभी को एक ना एक बार जरूर जाना चाहिए।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां का प्राकृतिक नजारा देखने के लिए सालों भर सैलानी पहुंचते हैं।
समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपने मॉल रोड, टॉय ट्रेन और रिज के लिए जाना जाता है।
धर्मशाला
वैसे तो धर्मशाला क्रिकेटप्रेमियों के लिए नई जगह नहीं, लेकिन यहां स्टेडियम के अलावा भी कई ऐसी जगहें हैं जहां आप नेचर का मजा ले सकते हैं।
धर्मशाला के ऊपरी हिस्से को मैकलोडगंज के नाम से जाना जाता है जो अपने आप में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यही नहीं, धर्मशाला के पास ही कांगड़ा भी घूमने जा सकते हैं।
मनाली
हिमाचल में बर्फवारी का मजा उठाने के लिए मनाली सबसे फेवरेट स्पॉट में से एक है, मनाली में बर्फबारी के साथ हरे मैदान, पहाड़ी नदी और फूलों के बगीचे भी सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं।
आध्यात्मिक नजरिए से भी मनाली काफी फला फूला है, शांत वातावरण में बसा मनाली शहर जाएं तो यहां के खूबसूरत मंदिरों में जरूर दर्शन के लिए जाएं. आप यहां एडवेंचरस एक्टिविटीज का आनंद भी उठा सकते हैं।
कसौली
हिमाचल प्रदेश के कसौली हिल स्टेशन का आनंद लेने के लिए सर्दी का महीना सबसे अच्छा है, प्राकृतिक खूबसूरती से भरे इस शहर में घूमने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी पहुंचते हैं। विंटर में यहां का नजारा वाकई कमाल का होता है।
स्पीति वैली
स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का एक हिस्सा है। यह एक शीत मरुस्थल है और इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 3000 से 4500 मीटर है। यहां ज्यादा पेड़-पौधे नहीं होते और गर्मियों में यह पूरी वैली भूरे मटमैले पहाड़ों से घिरी होती है, लेकिन सर्दियों में यहां का माहौल एकदम बदल जाता है।
सर्दियों में इन भूरे मटमैले पहाड़ों पर बर्फ गिर जाती है और सारे पहाड़ सफेद हो जाते हैं। न्यूनतम तापमान माइनस 30 डिग्री तक पहुंच जाता है। सड़कों पर, घरों पर, पहाड़ों पर हर जगह बर्फ ही बर्फ होती है। लेकिन जनजीवन चलता रहता है।
लोग यहां सर्दियों में भी रहते हैं और अपने रोजमर्रा के काम करते हैं। सड़क मार्ग खुला होता है और इस मार्ग पर सर्दियों में यात्रा करने का अनुभव सबसे अलग होता है।
बिलिंग घाटी
खूबसूरती और एडवेंचर का मिलाजुला रूप है बिलिंग घाटी की यात्रा. अगर आप नेचर लवर हैं और सुकून चाहते हैं तो यहां आकर कुछ वक्त गुजारें।
विंटर में यहां आप स्नो फॉल के साथ साथ एडवेंचरस एक्टीविटीज का भी मजा ले सकते हैं, यहां पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग की सुविधा भी सैलानियों को दी जाती है।