भूल जाएंगे आप मसूरी-मनाली बस घूम आइए दक्षिण भारत के ये शानदार हिल स्टेशन

भारत का हर राज्य टूरिज्म के लिहाज से कुछ न कुछ खास संजोय हुए है हालाँकि इन सब के बावजूद हिल स्टेशन जाने का एक अलग ही मजा है, हर साल देश विदेश के लाखों लोग प्राकृतिक नजारों के बीच अपनी छुट्टियां मनाने पहुंचते है।

भारत में कई सारे हिल स्टेशन है, जो देश विदेश के पर्यटकों को पसंद आते हैं। इन हिल स्टेशन में सबसे अधिक भीड़ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के डेस्टिनेशन पर ही होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Sarma (@vidyaa.sarma)

शिमला-मनाली, सोलांग वैली आदि जगहों पर सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। हालाँकि बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि भारत के दक्षिणी हिस्से में भी कई ऐसे हिल स्टेशन है जहाँ जाने के बाद आप शिमला मनाली को भी भूल सकते है।

केरल का मुन्नार

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल में भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशन मौजूद हैं। अधिकतर हिल स्टेशन केरल के इडुक्की जिले में स्थित हैं। इनमें से एक मुन्नार हिल स्टेशन हैं, जहां आप पैदल भी जा सकते हैं।

मुन्नार पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। यहां कि हरियाली, झरने और सुंदर नजारों का लुत्फ उठाने के लिए आप सर्दी शुरु होने से पहले यानी सितंबर से जून तक जा सकते हैं। यह समय मुन्नार में घूमने के लिए बेस्ट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MeeruzZ❣️ (@meera__prashanth)

तमिलनाडु का कोडईकनाल

तमिलनाडु राज्य के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में कोडाइकनाल का नाम शामिल हैं। यह दक्षिण भारत का सबसे ठंडा हिल स्टेशन है, जहां झरने, हरी भरी घाटियां, झीलें और ग्रेनाइट चट्टान हर तरफ देखने को मिलती हैं।

कोडाइकनाल में आप पिलर राॅक्स, कोकर्स वॉक, बेयर शोला फॉल्स, कोड झील, डेविल्स किचन, डॉल्फिन नोज और थलाईयाई फॉल्स आदि जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richard (@rich_iieee)

तमिलनाडु का यरकौड

तमिलनाडु में ही छोटा सा हिल स्टेशन है, जिसका नाम यरकौड हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन पूर्वी घाट में शेवराय की पहाड़ियों पर बसा है। यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्यटकों का पसंदीदा है। यहां काॅफी, मसालो के बागान, शांत यरकौड झील देखने को मिलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by சேலம் (@salemuntold)

केरल का वगामों

हरी भरी पहाड़ियां और घाटियों का आनंद लेने के लिए आप केरल के वगामों की यात्रा कर सकते है, अन्य जगहों के मुकाबले यहाँ कम भीड़ होती है। इसलिए शांत माहौल में सुकून से छुट्टियां बिताने के लिए यह जगह खूबसूरत और परफेक्ट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Sarma (@vidyaa.sarma)

वगामों में कुरीसुलामा आश्रम, इंडो स्विस प्रोजेक्ट डेयरी फार्म, वागामन मीडोज, मूप्पनपारा, पाइप फाॅरेस्ट और मुरुगन हिल जैसी सुंदर जगहें हैं, जहां पर्यटक घूमने जा सकते हैं।