Monsoon Trip: अगस्त में कर रहे है घूमने की प्लानिंग, लिस्ट में जोड़ लीजिए इन शानदार जगहों को

अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो आप कुछ-कुछ समय बाद अपने काम से समय निकालकर घूमने का प्लान जरूर बनाते होंगे? भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां हर साल काफी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं, और अपने साथ कई अच्छी यादें लेकर ही लौटते हैं।

मॉनसून में मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है. इस मौसम चारों को हरियाली से घिरे नजारे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। बहुत से लोग इस मौसम में घूमने जाने का प्लान भी बनाते हैं, भारत में भी बहुत सी ऐसी जगहें है जहाँ आप अगस्त में घूमने जानें का प्लान सकते हैं आइए जानें आप किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं-

मुन्नार

मुन्नार दक्षिण भारत का बेहद ही खूबसूरत और पॉप्युलर हिल स्टेशन है। यहां की हरियाली, चाय के बागान और खूबसूरत साइट्स की वजह से यह भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। केरल का खूबसूरत हिस्सा मुन्नार उन लोगों के लिए बेस्ट है जो नेचर लवर हैं। अगर आप किसी शांति वाली जगह की तलाश में हैं, तो केरल के मुन्नार आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

लोनावला

महाराष्ट्र में स्थित ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, ये एक बहुत ही रोमांटिक जगह है. हरी भरी घाटियां आपके मन को मोह लेंगी. आप यहां टाइगर पॉइंट, राजमाची पॉइंट, पावना झील और लोनावाला झील जैसी कई जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

हर साल लोनावला में लाखों की संख्या में सैलानी हरियाली, वॉटरफॉल और बूंदाबांदी का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। यह आने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा वीकेंड पर होती है। जिससे पूरे शहर में बड़ा जाम लग जाता है।

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी के बहुत ही सुंदर जगह है. बारिश के दौरान ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है. आप यहां घाटियों, फूलों और घास के मैदान में पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकेंगे. प्राकृतिक के सुंदर नजारे आपको खूब लुभाएंगे. वकाई ये जगह बहुत सुंदर है जहां आपको कम से कम एक बार घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए.

गोवा

अगर आपको लगता है कि गोवा सिर्फ गर्मियों में ही घूमने की जगह है, तो आप गलत हैं, क्योंकि गोवा अगस्त के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां आप अपने पार्टनर, दोस्तों या फैमली के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां बीच पर मस्ती करने के अलावा आकर्षक झरने, किले, चर्च, पार्क आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां की नाईटलाइफ या नाईट क्लब दुनिया भर में बेहद फेमस हैं।

मॉलिंनॉन्ग

शिलांग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मॉलिंनॉन्ग एक छोटा सा गांव है। वैसे तो यहां काफी जगह घूमने के लिए है, लेकिन अगस्त के महीने में मॉलिंनॉन्ग घूमने का अपना मजा है। यहां आप डावकी नदी किनारे समय गुजार सकते हैं, स्काई व्यू जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं, और साथ ही मॉलिंनॉन्ग जलप्रपात का लुत्फ भी आप यहां उठा सकते हैं।

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर है, जिसे गुलाबी शहर के रूप में कहा जाता है; यह थार रेगिस्तान के किनारे पर बैठा है और अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है। जयपुर के विषम आकर्षणों में पहाड़ी हिल्स किलों, भोजन की चिकनाई और हलचल वाले बाज़ार शामिल हैं।

हवा महल, जिसे ग्रैंड पिंक सैंडस्टोन ऑफ विंड्स के रूप में जाना जाता है, व्यस्त सड़कों और बाज़ारों की अनदेखी कर रहा है और पर्यटकों के लिए एक अनूठा दृश्य है। जंतर मंतर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है जो 18 वीं शताब्दी का है और यह जयपुर का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है।