पानी के बीच खाने और झोपडी में रहने का अनुभव देता है यह रिजॉर्ट! दूर-दूर से आते है पर्यटक

Harsh
By Harsh
Digaru Eco Resort
Digaru Eco Resort

बहते पानी के बीच पेड़ो की छाव में खाना खाते हुए चारो तरफ की हरियाली और खूबसूरत नजारों को निहारना कितना रोमांचक हो सकता है। जब सुनने में ही इतना अच्छा लग रहा है तो सोचिए अगर आप यहाँ जाते है तो कैसा अनुभव ले पाएंगे।

ऐसा ही एक रिजॉर्ट पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है जहाँ जाने के बाद आप बिलकुल शहरी वातावरण को भूल गांव वाले सुकून को महसूस कर पाएंगे। और इसी सुकून के लिए पर्यटक दूर दूर से इस रिजॉर्ट में रुकने के लिए आते है।

ये भी पढ़ें: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा, 72 घंटे में 12 राज्यों से होकर गुजरती है यह ट्रेन

https://www.instagram.com/p/CfZE9NwLVEc/

हम जिस रिसोर्ट की बात कर रहे है उसका नाम डिगारू इको रिजॉर्ट (Digaru Eco Resort) है, यह रिसोर्ट अरुणाचल प्रदेश में तेजू और नामसाई के बीच बना एक बहुत ही आकर्षक रिजॉर्ट है जो फिशिंग के लिए जाना जाता है। यदि आप शांति वाली जगह जाना पसंद करते हैं तो आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए। यहां की खुबसूरती आपका मन मोह लेगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का एक रेस्टॉरेंट ऐसा है जहाँ झरने के पास बैठ कर डिनर करने का आनंद ले सकते है!

https://www.instagram.com/p/Cr8fGgfJoMh/

अरुणाचल प्रदेश ने हमेशा हमारा ध्यान आकर्षित किया है। यहां हिमालयी आकर्षणों के अलावा, राज्य में कुछ सबसे आश्चर्यजनक और शांतिपूर्ण रिसॉर्ट यहां आपको देखने को मिलेंगे।

https://www.instagram.com/p/Cq0QPdjv-fg/

यह रिजॉर्ट जंगल से घिरा हुआ है जिसमें बांस के कॉटेज है। हिमनदी की जलधारा इस इको-रिसॉर्ट को और चार चांद लगा देती है। इस रिजॉर्ट को अरुणाचल प्रदेश का एक रत्न कहा जाता है। इस रिसॉर्ट में आपको झोपड़िया देखने को मिलती है। जिससे आप एक गांव वाला फील यहां ले पाएंगे। शाम को बार में बैठ के दोस्तो के साथ एंजॉय कर सकते है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!

https://www.instagram.com/p/CrM67zcp5ap/

दिन में पानी में पैर डुबोते हुए खाना खाने का मजा उठा सकते हैं और रात में बोनफायर का लुफ्त उठाते हुए दोस्तो के साथ चील कर सकते है। कैंपिंग के दीवाने है तो यहां कैंपिंग का भी आनंद ले सकते है।

इतना ही नहीं करने के लिए यहां बहुत कुछ है जैसे आप ऑफ रोडिंग का मजा ले सकते है, लोकल फार्म विजिट पर जा सकते है, मनोरंजन के लिए स्विमिंग और ट्रैकिंग का मजा भी उठा सकते है।

https://www.instagram.com/p/CsV_sCsv7BR/

यहां का निकटतम एयरपोर्ट डिब्रूगढ़ एअरपोर्ट है। वहां से टैक्सी करके आपको यहां तक आना होगा। यहां आने का सबसे अच्छा समय ठंड का मतलब अक्टूबर से अप्रैल का माना जाता है। यहां बारिश ज्यादा होती है इसलिए कई पर्यटन स्थल यहां बंद कर दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भीड़ से दूर घने जंगलों के बीच, नदी किनारे मौजूद है ये सुकून से भरी खूबसूरत जगह !

https://www.instagram.com/p/CsWRy86JTHD/

यहां आने के बाद आप अरुणाचल प्रदेश की और भी ऐसी जगह है जहां आप घुम सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है इटानगर, जीरो घाटी, भालुकपोंग, दीरांग, दपोरिजो, तवांग, रोइंग आदि।

ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment