Death Valley के नाम से मशहूर है यह जगह, यहां पत्थर अपने आप खिसकते हैं; देखें तस्वीरें

हर कोई घूमने का शौकीन होता है। अधिकतर लोग घूमने के लिए ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां पेड़ों से घिरी वादियां हों, बहते हुए झरने-नदियां हों और प्राकृतिक हरियाली हो। लेकिन कई लोग यूनीक जगह जाना पसंद करते हैं और एडवेंचर का आनंद उठाते हैं।

This place in USA is famous as Death Valley, the one who went became a skeleton | Death Valley के नाम से प्रसिद्ध है ये घाटी, जो गया उसे पड़ गए जान
image: zeenews.com

ऐसी ही एक जगह है डेथ वैली जिसे दुनिया की सबसे शानदार घाटियों में से एक माना जाता है। यह नेवादा और कैलिफोर्निया के बीच स्थित है। डेथ वैली उत्तरी अमेरिका का सबसे निचला स्थान है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marshall Cody (@marshallcody_photo)

मौत की घाटी का तापमान पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 56.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज है।

यह घाटी रंग-बिरंगी चट्टानों से भरी है। इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। दूसरी हैरान करने वाली बात है कि समुद्र तल से 282 फीट नीचे होने के बाद भी यह घाटी एकदम सूखी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lanny 🌙 (@louloulanny)

कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि डेथ वैली में करीब 300-350 किलो की चट्टानें अपने आप एक जगह से दूसरी जगह चली जाती हैं। यह भी माना जाता है कि शैतान पृथ्वी पर शुष्क जगहों पर रहते हैं और डेथ वैली दुनिया की सबसे शुष्क जगह में से एक है।

चौड़ी पहाड़ियां, गड्डे, मछलियों की दुर्लभ प्रजातियां, अंधेरी रात के आसमान की अजीबो-गरीब घटनाएं अभी तक रहस्य बनी हुई हैं।

डेथ वैली या मौत की घाटी में रेसट्रैक प्लाया नाम का एरिया है जहां पहले कभी झील हुआ करती थी। अब वह झील सुख गई है और पूरी इलाका समतल जमीन है जो पत्थरों के खिसकने के लिए बहुत उपयुक्त है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Florent Renaud (@florent.renaud)

भूवैज्ञानिकों का मानना है कि इस जगह पर कभी समुद्र रहा होगा क्योंकि यह समुद्र तल के नीचे है और घाटियों में नमक के टीले भी मिले हैं। यहां की पहाड़ों और मिट्टी में अलग-अलग तत्व जैसे बोरेक्स, नमक, सोना और चांदी पाए जाते हैं।