Water Falls of Uttarakhand: उत्तराखंड में मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत वॉटरफॉल्स, बारिश में दोगुनी हो जाती है सुंदरता

Waterfalls of Uttarakhand: अगर आप मानसून के दौरान देवभूमि उत्तराखंड जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है उत्तराखंड के कुछ फेमस और बेहतरीन वाटरफॉल्स जहाँ आप जा सकते है।

यहां पर कुछ बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल्स हैं, जिन्हें आप पार्टनर या फिर फैमिली के साथ देखने के लिए जा सकते हैं। खासतौर से मानसून के दौरान यहां के वॉटरफॉल्स की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है, तो आइए नजर डालते है इनके लिस्ट के ऊपर –

1. बिर्थी वॉटरफॉल 

बिर्थी जल प्रपात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के पास तेजम से लगभग 14 किमी दूर स्थित है। यह झरना समुद्र तल से 400 फीट ऊपर से गिरता है और कालामुनी दर्रे से भी यहां पहुंचा जा सकता है।

बरसात के दिनों इस झरने की बूंदें काफी दूर सड़क तक लोगों को भिगा देती हैं, इस मौसम में पानी को इतने ऊपर से गिरता हुआ देखना किसी अद्भुत नज़ारे से कम नहीं लगता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) का गेस्ट हाउस भी है, जहां से झरने के खूबसूरत नजारों के साथ आराम करने का मजा पर्यटक ले सकते हैं

2. वसुंधरा जलप्रपात

चमोली जिले के बद्रीनाथ में मौजूद वसुंधरा फॉल देवभूमि के सबसे चमत्कारी जगहों में से एक है, इस वाटरफॉल के बारे में कहते हैं कि इसका पानी पापी व्यक्तियों के तन पर पड़ते ही गिरना बंद कर देता है।

यह जलप्रपात (Vasudhara Falls) बद्रीनाथ से 9 किमी दूर है, जिसका जल अलकनन्दा नदी में बह जाता है। यह एक 145 मीटर ऊँची चट्टान से गिरता है और यह स्थान नीलकंठ, चौखम्बा और बालाकुन पर्वत पास हैं।

ये वाटरफॉल इतना ऊंचा है कि आपको पर्वत की आखिरी चोटी एक बार में नजर नहीं आएगी। यहां पहुंचने के लिए आप माणा गांव से घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी की सुविधा लाभ उठा सकते हैं।

3. कॉर्बेट फॉल्स

नैनीताल जिले में रामनगर वन प्रभाग में कार्बेट वाटर फाल (Corbett Falls) देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। ये वॉटरफॉल रामनगर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर है।

घने सागौन के जंगल से घिरा हुआ यह क्षेत्र पर्यटकों को काफी पसंद आता है। हर साल हजारों पर्यटक इस खूबसूरत जगह का दीदार करने पहुंच रहे हैं, अगर आप दिल्ली के आसपास कहीं रहते हैं तो एक दिन में इस जगह को घूम कर वापिस आ सकते हैं।

4. केम्प्टी फॉल्स 

उत्तराखंड के सबसे फेमस पर्यटक स्थल मसूरी से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित केम्प्टी फॉल्स एक शांत झरना है। यह जलप्रपात समुद्र तल से 1364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है |

पहाड़ से लगभग 40 फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना मसूरी की घाटी में बहने वाले पांच झरनों में से सबसे बड़ा है ।

केम्प्टी फॉल के नाम के पीछे भी एक मजेदार कहानी जुड़ी हुई है, यह दो अंग्रेजी शब्दों ‘केम्प’ यानि शिविर और ‘टी’ यानि चाय से मिलकर बना है। कहते है कि ब्रिटिश अधिकारी गर्मियों के दिनों में अक्सर इस झरने के पास चाय की पार्टियां आयोजित किया करते थे, जिसकी वजह से इस झरने का नाम “केम्प्टी फॉल” पड़ गया।

5. भट्टा फॉल्स

ये फॉल भी मसूरी के पास ही है। यहां आप भट्टा गांव में बस या कार के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। इस जगह पर आपको ज्यादातर विदेशी लोग मिलेंगे। यहां कुछ देर शांति से बैठ कर आप सुकून के पल बिता सकते हैं।

ये भी पढ़ें: