Places to Visit in July: आपके बजट में हैं घूमने की ये जगह, जुलाई में कर सकते हैं जाने का प्लान

Places to Visit in July: साल 2023 अपने मध्य में है, 6 महीने खत्म भी हो गए हैं। इन महीनों में कुछ लोगों ने काफी जगहों पर यात्रा की होगी लेकिन कुछ लोग अभी भी घूमने की प्लानिंग ही कर रहे होंगे। ऐसे में अगर आप जुलाई के महीने में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है।
जुलाई का महीना भारत के लगभग हर हिस्से में घूमने के लिए परफेक्ट है, इस महीने में मौसम काफी सुहावना हो जाता है। गर्मी के ठीक बाद मानसून के आ जाने से आप कहीं भी घूमने जा सकते है। तो आइए जानते हैं जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन्स जहां आप पार्टनर, दोस्तों के साथ जा सकते हैं और आपका बजट भी नहीं हिलेगा –
कनाताल
मसूरी और चंबा के बीच स्थित, कनाताल एक ऑफबीट प्लेस है। जहां आप शांति और सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको कई अच्छी प्रॉपर्टीज मिल जाएंगी।
काणाताल भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक गाँव है। यह चम्बा से 12 किमी दूर है, अगर आप दोस्तों के साथ इस जगह पर जा रहे हैं तो आप कैम्प में भी रुक सकते हैं।
ऋषिकेश
फैमिली के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो जाहिर है कि आपके साथ हर उम्र के लोग होंगे। ऐसे में वास्तव में आप कोई ऐसी जगह ढूंढना चाहेंगे, जो सबकी उम्र के हिसाब से हो और आपके बजट के अनुकूल भी। कुछ इसी वजहों से ऋषिकेश कई पर्यटकों का फेवरेट है।
बता दें कि उत्तराखंड के इस शहर में रिवर राफ्टिंग बहुत पॉपुलर हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए लोग यहां आना पसंद करते हैं। यह जगह प्रकृति प्रेमियों , भक्तों के लिए परफेक्ट है।
उदयपुर
जुलाई के महीने में राजस्थान का उदयपुर एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, यहां की खूबसूरती में मॉनसून चार चांद लगा देता है। इस मौसम में यहां की झीलें और झरने बहने लगते हैं, इस समय इनकी खूबसूरत छटा अपने पूरे उफान पर होती है।
ये भी पढ़ें: झीलों और झरनों का सौंदर्य उफान पर! मानसून आते ही स्वर्ग बन गई राजस्थान की यह जगह
नाहन
शिवालिक पहाड़ियों से घिरा नाहन हिमाचल प्रदेश का एक शांत शहर है। अगर आप दिल्ली के आसपास किसी शांत और ऑफबीट जगह खोज रहे है तो नाहन आपके लिए एक परफेक्ट जगह है।
यहां के खूबसूरत नजारे और शांतिपूर्ण माहौल आपका दिल जीत लेंगे। यहाँ आकर आप अपने आप को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे।
कुर्ग
अगर आपको दक्षिण भारत के किसी जगह पर इस मौसम में जाना है तो आपको कुर्ग जरूर जाना चाहिए। बता दें कि कुर्ग एक ऐसी मनमोहक जगह है, जो दक्षिण भारत में घूमे जानी वाली टॉप जगहों में आती है।
कुर्ग की प्राकृतिक सुंदरता, मनोरम वातावरण, हरी-भरी पहाड़ियों में आपका बस जाने का मन करेगा। यहां पर आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ आ सकते हैं। समुद्र के किनारे मौजूद इस जगह की खूबसूरती मानसून में अपने चरम पर होती है।
ये भी पढ़ें: राजघराने के इस तालाब के बीचों बीचोबीच होते हैं कार्यक्रम! प्री वेडिंग शूट के लिए भी है मशहूर