Tour Package: दिल्ली से अमृतसर घूमने का ऐसा मौका नहीं मिलेगा, बेहद कम किराया में इन जगहों की यात्रा; जानें बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Tour Package, New Delhi to Amritsar: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है, इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है अमृतसर का टूर पैकेज. जो दिल्ली से शुरू होगा।

हर वीकेंड को यह टूर पैकेज शुरू होता है जो 2 दिनों का है। आपके रुकने, खाने पीने समेत अन्य सभी व्यवस्था IRCTC ही देखती है। इस टूर पैकेज के तहत आपको वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग और स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

Amritsar Private Day Tour with Golden Temple and Wagah Border 2023 - Viator

पैकेज की जानकारी

  • पैकेज का नाम- नई दिल्ली-अमृतसर टूर
  • गंतव्य कवर- वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग, गोल्डन टेम्पल
  • यात्रा मोड- ट्रेन
  • स्टेशन- दिल्ली
  • अवधि- 01 रात और दिन
  • टूर डेट- शुक्रवार और शनिवार
  • मील प्लान- एपीएआई + एक लंच
  • बुकिंग लिंक

यात्रा कार्यक्रम

पहला दिन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करें। ये यात्रा ट्रेन नंबर 12029 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से की जाएगी, गाड़ी नई दिल्ली से 07:20 पर रवाना होगी। आपको बोर्ड पर नाश्ता मिलेगा। अमृतसर स्टेशन पहुंचने के बाद होटल के लिए आप चेक इन करेंगे। ट्रिप पर आपको एसी कमरे मिलेंगे। फिर लंच के बाद वाघा बॉर्डर के दर्शन और फिर शाम को होटल में वापसी के बाद रात का खाना और रात भर रहना है।

दूसरा दिन

सुबह-सुबह नाश्ते के बाद गोल्डन मंदिर और जलियां वाला बाग में दर्शन करवाए जाएंगे। लंच के लिए होटल लौटें। फिर ट्रेन स्वर्ण शताब्दी नंबर 12030 पर सवार होने के लिए शाम को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरण। यहां से आपको गाड़ी संख्या 12030 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस बोर्ड करनी होगी, आपको ट्रेन में डिनर सर्व किया जाएगा।

Watch: Beating Retreat at Attari-Wagah border on Independence Day | Latest  News India - Hindustan Times

कितना होगा किराया?

इस टूर पैकेज का किराया ओक्यूपेन्सी के आधार पर तय किया गया है, अकेले, दो लोग या तीन लोगों की बुकिंग पर अलग अलग कीमत आपको चुकानी पड़ेगी।

अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 8325 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 6270 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति आपको 5450 रुपये खर्च करने होंगे।

बच्चों के लिए बीच इस पैकेज में आपको अलग से चार्ज देना होगा, बच्चों के लिए बेड सहित बुकिंग के लिए प्रति बच्चा 4320 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप बिना बेड की बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 3690 खर्च करने होंगे।

यहाँ कराए बुकिंग

अगर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 8287930712, 8287930751,8287930715, 8287930718 पर कॉल कर सकते हैं या irctctourism.com पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।