जून की गर्मी को पार्टनर के साथ बनाए रोमांटिक, इन जगहों चुनकर बनाए यादगार ट्रिप

घूमने फिरना किसे नहीं पसंद है लेकिन बात जब अपने पार्टनर के साथ ट्रिप करने की हो तो उस ट्रिप का मजा और भी बढ़ जाता है। पार्टनर साथ हो फिर चाहें जगह कोई भी हो आपको लगता है कि आप उनके साथ घंटों बिता लें।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा जगहों के बारे में बताने वाले है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं और अपने इस ट्रिप को बेहद ही खास और यादगार बना सकते है।

उदयपुर

हां, गर्मियों के मौसम में इन जगहों पर जाने से आप बचते हैं, लेकिन रोमांटिक ट्रिप के लिए ये अच्छी जगहों में से एक हैं। इस जगह को घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप दिन में घूमने से बच सकते हैं, और शाम में इन जगहों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।  रोमांटिक-रोयल तस्वीरों के लिए भी ये जगह बेस्ट है।

पुडुचेरी

पार्टनर के साथ भारत में घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप पुडुचेरी घूमने के लिए जा सकते हैं। पार्टनर के साथ बीच पर घूमना सबसे अच्छा रोमांटिक पल बिताने में से एक है। अगर आपको और आपके पार्टनर को समुद्री जगह पसंद हैं तो आप पुडुचेरी घूमने के लिए जा सकते हैं।लव रा
मनाली

बर्फीली वादियों को पार्टनर के साथ घूमना सबसे अच्छा है। मनाली यूं तो लोग स्नोफॉल देखने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए मई के महीने में घूमने की जगह देख रहे हैं तो मनाली घूमने के लिए जा सकते हैं।

उटी

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ों के शौकीन हैं तो पार्टनर के साथ तमिलनाडु के उटी शहर जा सकते हैं। ऊटी बहुत ही रोमांटिक जगह है। कपल्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

सर्द बर्फीली हवाओं के बीच कपल का रोमांस दोगुना हो जाता है, यहां कई खूबसूरत झीलें हैं। जैसे उटी झील, पायकारा झील, एमराल्ड झील, ऊपरी भवानी झील और कामराज सागर झील, जहां आप अपने साथी के साथ समय बिता सकते हैं।

कुर्ग

अगर आप यूरोप में स्थित स्कॉटलैंड जाना अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते तो आपका स्वागत है भारत के ‘स्कॉटलैंड’ में। पार्टनर के साथ ट्रिप के लिए कुर्ग एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।