बांधवगढ़ का ट्री हाउस हाईडवे देता है जंगल के बीच रहने का एक नया अनुभव

Harsh
By Harsh
Tree House Hideaway - Bandhavgarh
Tree House Hideaway - Bandhavgarh

अगर आपको भी जंगल में रहने का मन है या एडवेंचर करना पसंद है, तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क का ट्री हाउस हाईडवे आपको बहुत पसंद आने वाला है। जहाँ आप घने जंगल में जानवरों के बीच पेड़ों के ऊपर बने घरों में रह सकते है। यह ट्री हाउस अंदर से बहुत ही शानदार होते है, जहाँ से आप जंगल के नज़रों का भी आनंद उठा सकते है।

इस ट्री हाउस में आपको एक बड़ा सा डाइनिंग रूम, बारबेक्यू वाला टेरेस, लाइब्रेरी और वॉचटावर भी मिलेगा जो झाड़ियों से ढ़का होगा। यहाँ जंगल की शांति में आप बहुत ही अच्छा समय बिता सकते है।

इसके अलावा यहाँ आपको नि: शुल्क वाई -फाई, सुबह-शाम मुफ्त नाश्ता, वातानुकूलित हवा और बच्चों के अनुकूल खेलने की व्यवस्था के साथ-साथ रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिलेगी।

ट्री हाउस हाईडवे मध्य प्रदेश के विजारहिआ में उमरिआ-बांधवगढ़ रोड पर स्थित है। आप यहाँ फ्लाइट, ट्रैन और बस से भी जा सकते है। बांधवगढ़ का नजदीकी एयरपोर्ट जबलपुर में है, यहाँ से इस होटल तक आपको कैब करके जाना होगा।

इसके अलावा इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन उमरीआ रेलवे स्टेशन है जहाँ से 1 घंटे का रास्ता है। उसके बाद कटनी और जबलपुर है। जबलपुर से 4 घंटे और कटनी से 2.5 घंटे का रास्ता है। आप यहाँ अपनी निजी गाडी से भी आ सकते है।

यह 24 घंटे खुला रहता है, अगर आप ट्री हाउस हाईडवे बांधवगढ़ रुकने का खर्च जानना चाहते है, तो ये निर्धारित नहीं होता, फिर भी लगभग 20000 रूपए से यहाँ के चार्जेज शुरू होते है।

यहाँ आने का सही समय सर्दियों का है, जब बारिश के बाद हरियाली बढ़ जाती है और तापमान भी ज्यादा गर्म नहीं होता है। 5 से 6 दिन का समय यहाँ रुकने के लिए पर्याप्त है।

अब आप यहाँ आना ही चाहते है, तो ये भी जान ले कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आस-पास और भी घूमने लायक पर्यटन स्थल है, जैसे – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, गिर नेशनल पार्क, काज़ीरंगा नेशनल पार्क, सुंदरबन नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क आदि।

Share This Article
Leave a Comment