Hardik Pandya Wedding Destination: लबालब झील के बीचों-बीच उदयपुर के इस होटल में फेरे लेंगे हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya Udaipur Wedding Hotel

Hardik Pandya Wedding Destination: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे है, बताया जा रहा है कि वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को वह उदयपुर के एक शानदार होटल में फेरे लेंगे।

Hardik Pandya engaged to Natasa Stankovic, here are 7 interesting facts about the DJ Waley Babu girl | Bollywood - Hindustan Times
Hardik Pandya with wife Natasa Stankovic (Image:Hindustan Times)

14 फरवरी को लेंगे फेरे

दरसअल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković ) से जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज के ज़रिए शादी की थी ऐसे में यह कपल अपनी ग्रैंड वेडिंग की ओर देख रहा है। दोनों एक बार फिर से 14 फरवरी को शादी करेंगे।

Raffles Hotels Bound for Udaipur in 2020 and Jaipur in 2022 - Travelogues from Remote Lands
Raffles Hotels Udaipur

Hardik Pandya Wedding Destination

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी शादी के लिए उदयपुर (Udaipur) को चुना है और उदयपुर में भी जिस होटल में यह शादी होने वाली है वह बेहद ही खूबसूरत है, लबालब झील के बीचों-बीच स्थित इस होटल की सुंदरता देखते ही बनती है।

Raffles Udaipur set to bring Raffles' legendary hospitality experience to Udaipur - Travel Trade Journal
Raffles Hotels Udaipur

इस होटल में होगी हार्दिक पंड्या की शादी

जिस होटल में यह कार्यक्रम रखा गया है उसका नाम रैफल्स होटल (Raffles Hotel Udaipur) है, यह होटल उदय सागर लेक (Udai Sagar Lake) के बीचों-बीच स्थित है।

दोनों की शादी के फंक्शन 13 से 16 फरवरी तक चलेंगे, इसमें हल्दी, मेहंदी और शादी के बाद भी एक फंक्शन होगा। दोनों की शादी काफी ग्रैंड होगी, यह शादी ट्रेडिशनल तरीके से होगी।

India's first Raffles hotel has its own island | Condé Nast Traveller India
Raffles Hotels Udaipur (Image:Nast Traveller India)

वैश्विक होटल श्रृंखला कंपनी एकोर ने हाल ही में इस होटल को उदयपुर में खोला है, और कम समय में ही यह जगह बड़े कार्यक्रमों के लिए फेवरेट लिस्ट में आ गया है।

Luxury Getaways, Raffles Udaipur
Raffles Hotels Udaipur

एकोर के इस समय भारत और दक्षिण एशिया के 23 प्रमुख स्थलों में 52 होटल हैं। वह नौ विशिष्ट ब्रांड के तहत इन होटलों का संचालन करती है।