Hardik Pandya Wedding Destination: लबालब झील के बीचों-बीच उदयपुर के इस होटल में फेरे लेंगे हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya Wedding Destination: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे है, बताया जा रहा है कि वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को वह उदयपुर के एक शानदार होटल में फेरे लेंगे।

14 फरवरी को लेंगे फेरे
दरसअल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković ) से जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज के ज़रिए शादी की थी ऐसे में यह कपल अपनी ग्रैंड वेडिंग की ओर देख रहा है। दोनों एक बार फिर से 14 फरवरी को शादी करेंगे।

Hardik Pandya Wedding Destination
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी शादी के लिए उदयपुर (Udaipur) को चुना है और उदयपुर में भी जिस होटल में यह शादी होने वाली है वह बेहद ही खूबसूरत है, लबालब झील के बीचों-बीच स्थित इस होटल की सुंदरता देखते ही बनती है।

इस होटल में होगी हार्दिक पंड्या की शादी
जिस होटल में यह कार्यक्रम रखा गया है उसका नाम रैफल्स होटल (Raffles Hotel Udaipur) है, यह होटल उदय सागर लेक (Udai Sagar Lake) के बीचों-बीच स्थित है।
दोनों की शादी के फंक्शन 13 से 16 फरवरी तक चलेंगे, इसमें हल्दी, मेहंदी और शादी के बाद भी एक फंक्शन होगा। दोनों की शादी काफी ग्रैंड होगी, यह शादी ट्रेडिशनल तरीके से होगी।
.png?resize=1290%2C726&ssl=1)
वैश्विक होटल श्रृंखला कंपनी एकोर ने हाल ही में इस होटल को उदयपुर में खोला है, और कम समय में ही यह जगह बड़े कार्यक्रमों के लिए फेवरेट लिस्ट में आ गया है।

एकोर के इस समय भारत और दक्षिण एशिया के 23 प्रमुख स्थलों में 52 होटल हैं। वह नौ विशिष्ट ब्रांड के तहत इन होटलों का संचालन करती है।