Himachal की इन छुपी हुई जगहों पर मनाए Valentines Day; देखें खूबसूरत तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश और वहां की खूबसूरती से हम सभी वाकिफ है शिमला, मनाली डलहौजी या फिर धर्मशाला आदि जगहों पर सालों भर लोगों की भीड़ होती है।

ऐसे में अगर आप इन जगहों से भी किसी अद्भुत और हसीन जगह पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं तो फिर यह पोस्ट आपके लिए है। हिमाचल एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप शहरों के शोर शराबे से दूर कुछ समय के लिए शांति के लिए घूम सकते हैं।

Top 9 Places for Couples in Himachal Pradesh - Popular In India
image: Popular in India

आज हम हिमाचल के कुछ शानदार और बिलकुल छुपे हुए जगहों के बारे में बात करने वाले है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिता सकते है तो आपके यादों में हमेशा के लिए बस जायेगा।

ये भी पढ़ें: “कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा”, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में

ठियोग (Theog)

ठियोग हिमाचल की राजधानी शिमला से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर, इस जगह की सबसे खास बात यह है कि आमतौर पर यहाँ सिर्फ कपल्स ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।

यहाँ की हसीन वादियां, खूबसूरत वॉटरफॉल और तमाम जगहें पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहाँ का ट्रिप करने के बाद यक़ीनन हर कपल्स जीवन भर उस पल को समेटकर रखना पसंद करेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Singh (@travel_work_repeat_)

सैंज घाटी (Sainj Valley)

पिछले कुछ वक्त में हिमाचल की यह जगह पर्यटन के नक़्शे पर बेहतरीन तरह से उभरकर आई है, हर-भरे घास के मैदान यहां की खासियत है।

यह घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शहर से महज 50 किमी की दूरी पर है, फिर भी लोगों की नजरों से दूर। यहाँ आकर आप शांत, सुंदर और मनोरम वातावरण में कुछ पल बिता सकते है।

ये भी पढ़ें: कपल्स के लिए IRCTC ने लांच किया सस्ता वैलेंटाइन टूर पैकेज, मिलेगी ये सुविधाएँ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuki 🌸 (@kuki_k23)

चोपाल (Chopal)

हिमाचल प्रदेश का चोपाल शहर अपनी असीम खूबसूरती के लिए सिर्फ आसपास की जगहों पर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में फेमस है। वैलेंटाइन के मौके पर घूमने के लिए यह जगह आपके लिए बेहतरीन है।

फरवरी महीने में यहाँ का मौसम भी काफी रोमांटिक रहता है, चोपाल में मौजूद kapla, Basa पैलेस और श्रीगुल महाराज जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सैर-सपाटे के लिए खौलते ज्वालामुखी के पास जा रहे लोग, जाने कितना खतरनाक है ये?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by P🌚 (@parulbhandari__)

चंबा (Chamba)

रावी नदी के किनारे हरे भरे पहाड़ों और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित हिमाचल का यह शहर बहुचर्चित पर्यटन स्थलों में से एक है। चम्बा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में देश-विदेश से लोग अक्सर घूमने के लिए आते रहते हैं ।

चम्बा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार को “मिनी स्वीटजरलैंड” के नाम से भी जाना जाता हैं। यहां पर लोग अपना आनन्ददायक समय यहां पर व्यतीत करते हैं।

Chamba and Khajjiar: Get the Detail of Chamba and Khajjiar on Times of India Travel

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर मिलेगा विदेशों वाला फील, नजारा देखकर नहीं होगा यकीन

कंगोजोड़ी (Kangojodi)

हिमाचल प्रदेश के नाहन में स्थित कंगोजोड़ी जीवन की हलचल से बचने के लिए मनमोहक जगह है। यह एक ऐसी जगह है जो शांतिपसंद लोगों के लिए खास कही जा सकती है।

प्राकृतिक सुंदरता, देवदार के पेड़, खूबसूरत पहाड़ किसी को भी अपने सम्मोहन में बांध लेने की क्षमता रखते हैं। इस जगह पर नदी के किनारे पर बैठकर जिस खुशी का अनुभव होता है उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है।

Camp Roxx Adventure Camp, Kangojodi,

रामपुर बुशहर (Rampur-Bushahr)

चंडीगढ़ से लगभग 216 और शिमला से लगभग 120 किमी की दूरी पर मौजूद रामपुर बुशहर एक ऐसी हसीन जगह है जहां लगभग हर कपल्स वैलेंटाइन डे पर घूमने जाना चाहेगा।

सतलुज नदी के तट पर स्थित यह शहर किसी भी सैलानी के लिए खास है। इस शहर में आप पदम पैलेस, तानी जुब्बड़ झील, श्राईकोटी टेम्पल और तानी जुब्बड़ झील जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।

Rampur Bushahr: Of Temples And Palaces in Himachal Pradesh | India.com
image: india.com

ये भी पढ़ें: ये है भारत का पहला Smart Village, तस्वीरें देख यही बसने को हो जाएंगे तैयार