IRCTC South India Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी की ओर से आए दिन पर्यटन स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज पेश किया जाता है।
भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है और देश के अलग अलग जगहों के लिए टूर पैकेज जारी कर रही है।
इसी कड़ी में IRCTC ने बिहर और झारखण्ड के लोगों के लिए “भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज” लांच किया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत बिहार के बेतिया से होगी जो पर्यटकों को कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तिरुपति तथा त्रिवेंद्रम की यात्रा कराएगी।
टूर पैकेज में सुविधा की बात करें तो टूर पैकेज में खाने पीने, ठहरने के अलावा आपको घूमने के लिए बस भी दी जाएगी, तो आइए IRCTC के इस खास टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बात करते है –

पैकेज के डिटेल्स
- पैकेज का नाम- BHARAT GAURAV DAKSHIN BHARAT YATRA, EX BETTIAH
- पैकेज कोड – EZBG03
- पैकेज की अवधि- 10 रात और 11 दिन
- ट्रैवल मोड- भारत गौरव स्पेशल ट्रेन
- ट्रेवल क्लास – SL & 3AC
- डेस्टिनेशन कवर्ड- कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तिरुपति, त्रिवेंद्रम
- बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग – Bettiah -SGL-RGH-RXL-SMI-DBG-SPJ-MFP-HJP-PNBE-BKP-MKA-KIUL-JAJ-JSME-MDP-JMT-CRJ-ASN-ADRA-HIJLI
- यात्रा तिथि – 22 जुलाई 2023 से 1 अगस्त 2023
- मील प्लान – सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन
- बुकिंग लिंक – अभी बुक करें

इन जगहों की होगी यात्रा
- तिरुपति:- तिरुपति बालाजी मंदिर
- मदुरै:- मीनाक्षी मंदिर
- रामेश्वरम: – श्री रामनाथस्वामी मंदिर
- कन्याकुमारी: – कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक
- त्रिवेंद्रम: – श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

ये भी पढ़ें: मात्र 50 रुपये में जीवनभर के लिए खूबसूरत याद मिलेगी यहाँ! चले आइए नीलगिरि की पहाड़ियों में
मिलेगी ये सुविधाएँ
- यात्रा के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में आपके द्वारा चुने गए विकल्प के मुताबिक टिकट
- हर दिन सुबह की चाय, नाश्ता दोपहर का भोजन और रात का खाना (शाकाहारी)
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार बजट होटलों (AC/Non-AC) में रात्रि प्रवास
- अलग-अलग जगहों की यात्रा के लिए के लिए बस की सुविधा
- ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा
- प्रत्येक कोच के लिए ट्रेन में घोषणाओं और सूचना एवं सुरक्षा कर्मचारियों के लिए टूर एस्कॉर्ट

जानिए यात्रा पैकेज की कीमत
इस यात्रा के लिए आपके पास दो विकल्प है, आप या तो इकॉनमी यानी स्लीपर क्लास को चुन सकते है या फिर स्टैण्डर्ड यानि AC क्लास को चुन सकते है। AC क्लास में आपकी ट्रेन यात्रा और होटल रूम AC होंगे अन्य सुविधाएँ दोनों के लिए लगभग सामान है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के पास हैं ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, शहर की भागदौड़ से दूर यहां बिताएं सुकून के पल
इस तरह से कराए बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।