रोज मेट्रो में सफर करते हैं आप? फिर भी मेट्रो की इन शानदार सुविधाओं से अनजान हैं

आज के समय में यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि मेट्रो ट्रेनें शहरों की लाइफ लाइन बन चुकी हैं, क्या दिल्ली और क्या लखनऊ हर शहर में लोग एक जगह से दूसरे जगहों पर जाने के लिए मेट्रो का सहारा लेते है।
इतना ही नहीं जिन लोगों के पास अपनी कार भी है वो भी ट्रैफिक के लम्बे लम्बे लाइन से बचने के लिए मेट्रो को चुनते है। ऐसे में मेट्रो ने भी यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई है लेकिन इन सुविधाओं के बारे में कम ही लोगों को पता होता है।
ऐसे में अगर आप भी हर रोज मेट्रो से यात्रा करते है तो आपको इन चीजों के बारे में पता होना चाहिए, तो चलिए जानते है मेट्रो से जुड़ी इन मजेदार और जरूरी बातों को –
ये भी पढ़ें: दिल्ली से 2 घंटे की दूरी पर है यह मिनी लद्दाख! बन चूका है फोटोग्राफी के परफेक्ट डेस्टिनेशन
किराए में छूट
अगर आप रविवार को मेट्रो से यात्रा करते है तो आपको मेट्रो के किराए में कुछ छूट मिलती है, इस दिन टोकन और कार्ड दोनों पर कुछ प्रतिशत की छूट मिल रही होती है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ कही बाहर जाना चाहते है तो रविवार का दिन चुन सकते है।
जरूरतमंदों को सहारा
अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मेट्रो में खुद चलकर यात्रा नहीं कर सकता तो मेट्रो के तरफ सेअधिकारी खुद आपकी मदद करेंगे। हालाँकि इसकी जानकारी आपको स्टेशन पर देनी पड़ती है जिसके बाद एक अधिकारी मेट्रो में बिठा कर आएगा और उतरते समय का अधिकारी आपको लेने के लिए भी पहुंचेगा।
पर्सनल कोच कर सकते है बुक
आप पर्सनल कोच भी बुक कर सकते हैं. पर्यटक, विदेशी यात्री, सरकारी या निजी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ विकलांग बच्चों के लिए स्कूल चलाने वाले एनजीओ ₹30000 से लेकर ₹50000 के बीच कोच बुक कर सकते हैं।
मेट्रो कोच में पार्टी
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेट्रो के भीतर किसी तरह का सेलिब्रेशन भी प्लान कर सकते है, हालाँकि यह सुविधा कुछ ही मेट्रो में उपलब्ध है। सेलिब्रेशन ऑन व्हील अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सालगिरह या प्री वेडिंग शूट जैसा खास दिन मनाने के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकता है।
इन चीजों को ले जाने की इजाजत नहीं
मेट्रो में यात्रा करते हुए आपको ये भी पता होना चाहिए कि बहुत से सामग्री को आप मेट्रो के भीतर नहीं ले जा सकते है, इनमें धारदार चीज़ ले जाने की इजाजत नहीं होती है। इतना ही नहीं आप मेट्रो में शराब लेकर भी सफर नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: