ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं तो गंगा किनारे समुद्र तट जैसा फील लेने से चूक मत जाना!

उत्तर भारत में मैदानी इलाको में पड़ रही गर्मी ने सभी के पसीने छुड़ा रखे हैं और इसके साथ ही बहुत से लोग पहाड़ो की तरफ रुख करने लगे हैं। अब गर्मियों में पवित्र गंगा नदी के शीतल जल में डुबकी लगाने से बढ़िया और क्या होगा और इसके साथ ही काफी सारे एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स को एन्जॉय करने के लिए पर्यटक ऋषिकेश का रुख करते हैं। लेकिन आपको बता दें की ऋषिकेश में आप इन सब से हटकर गंगा किनारे बेहद खूबसूरत बीच पर भी जा सकते हैं।


ऋषिकेश में काफी सारे बीच आपको मिल जायेंगे जैसे शिवपुरी बीच, गंगा बीच, नीम बीच, गोवा बीच आदि जहाँ प्रकृति के बीचो बीच चारों ओर घनी हरियाली के साथ आप सुकून से कुछ पल अपने पार्टनर, फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बिता सकते हैं। एक बार देखने में ये किसी भी समुद्र तट से बिलकुल भी कम नहीं लगते।


ऋषिकेश, जिसे दुनिया की ‘योग की राजधानी’ के रूप में भी जाना जाता है, जहाँ आप अपने दैनिक जीवन की भाग दौड़ से दूर से कुछ दिन सुकून से बिताने के लिए जा सकते हैं। पवित्र गंगा नदी के इन तटों पर योग करते हुए आपको सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि काफी सारे विदेशी पर्यटक भी मिल जायेंगे। सफेद रेत और फ़िरोज़ा रंग के पानी के मिलने से आपको जो नज़ारा इन तटों पर दिखाई देता है वो आपकी आँखों के साथ आपके मन को भी बेहद अद्भुत ख़ुशी देने के लिए काफी है।


अगर आप रोज़ की आम जिंदगी से दूर अकेले में कुछ सुकून भरे पल सिर्फ खुद के साथ बिताना चाहते हैं तो आपको फेमस तटों को टाल देना चाहिए क्योंकि आपको वहां पर्यटकों की भीड़ मिल सकती है और किसी ऐसे बीच पर जाना चाहिए जो पर्यटकों के लिए ज्यादा लोकप्रिय न हो।

आपको बता दें की ऋषिकेश में काफी सारे ट्रेवल एजेंट्स पर्यटकों को इन शानदार तटों पर कैंपिंग भी करवाते हैं तो अगर आप यहाँ कैंपिंग भी करना चाहते हैं तो आसानी से आप ऋषिकेश में किसी भी ट्रेवल एजेंसी से बात कर सकते हैं।


ऋषिकेश में मौजूद इन सभी तटों पर हर तरह के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ जरूर रहता है। अगर किसी को समुद्र तटों जैसा फील ना भी लेना हो तो भी यहाँ दिखने वाले खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों को देखने के लिए हर किसी को यहाँ जरूर आना चाहिए।
तो अगर आप भी ऋषिकेश या आस पास की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ऋषिकेश के इन खूबसूरत बीचों पर जाना बिलकुल भी मिस न करें।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and  IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA