500 साल पुराने महल में हुई है Smriti Irani की बेटी की शादी, आज भी रहते हैं शाही परिवार के लोग
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान पूरे भारत में एक परफेक्ट चॉइस है, देश के तमाम बड़े एक्टर, सेलिब्रिटी से लेकर नेता और बिजनेसमैन अपने इस खास मौके के लिए राजस्थान की धरती को चुनते है।
हाल ही में बॉलीवुड के चर्चित जोड़े सिद्दार्थ और कियारा ने जैसलमेर में शादी किया है और अब इस शाही शादियों की लंबी फेहरिस्त में एक और शादी जुड़ गई है। शादी है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की।
शेनेल का विवाह कनाडा मूल के एनआरआई अर्जुन भल्ला के साथ राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में संपन्न हुई। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई। विवाह के आयोजन के लिए खींवसर फोर्ट को सात, आठ और नौ फरवरी तीन दिन के लिए बुक किया गया था।
View this post on Instagram
जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर नागौर जिले के खींवसर फोर्ट इस तरह के शाही शादी के लिए काफी फेमस जगह है, ग्रेट थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित यह किला 16वीं शताब्दी में बसा था. यह किला राजशाही और युद्धों का गवाह रहा है और आज भी इसकी शान वैसी ही बरकरार है।
View this post on Instagram
एक वक्त पर दुश्मनों के हमले के खिलाफ खींवसर साम्राज्य की रक्षा के लिए बनाया गया यह किला आज राजस्थान के सबसे अच्छे हेरिटेज होटलों में से एक में परिवर्तित हो गया है। खास बात यह है कि किले में आज भी राजसी परिवार रहता है।
View this post on Instagram