Valentine’s Day: लेडी लव के साथ घूमें राजस्थान का ‘स्विट्जरलैंड’, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

2023 Celebration: इस बार वैलेंटाइन डे एक ऐसी जगह पर सेलिब्रेट करें जहां बर्फ नहीं है लेकिन हर नजारा बर्फीला है. इस खूबसूरत रोमांटिक प्लेस पर बनाएं अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास.

हर कपल का ये सपना होता है कि वह स्विट्जरलैंड में बर्फीली वादियों के बीच फिल्मी हीरो हीरोइन की तरह अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ा सकें लेकिन ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पता है।

image: insta @nepalinakkalinomad

ऐसे में आज हम जिस जगह की बात करने वाले है वह जगह बिलकुल ही स्विट्जरलैंड की तरह दिखता है और वहां के लिए गए फोटोज आपके सोशल मीडिया पर आग लगाने के लिए काफी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen❤️ (@parashar_indrani25)

दोस्तों हम जिस जगह की बात कर रहे है वह किसी बर्फीली जगह नहीं बल्कि राजस्थान में है, इस जगह का नाम है  किशनगढ़ डंपिंग यार्ड एरिया। यह जगह बर्फीली तो नहीं लेकिन यहाँ की तस्वीरें देख आपको हूबहू लगेगा आप बर्फ के बीच है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई फिल्मों के बर्फीले सीन को यहाँ शूट भी किया जा चूका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chintu Pathak (@chintu_pathak)

वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने वालों के लिए ये एक दिलचस्प रोमांटिक स्पॉट हो सकता है, चारों तरफ फैले मार्बल की सफेद परत आपको बर्फ जैसा प्रतीत होगा साथ ही इनके बीच में नीले पानी की झील है. देखने पर ये जगह आइसलैंड जैसी ही नजर आती है।

दरअसल किशनगढ़ डंपिंग यार्ड संगमरमर का खजाना है. यहां दूर दूर तक संगमरमर की चट्टानें हैं, जिन्हें काटने का काम भी जोरों पर जारी रहता है। हर जगह बर्फ सी नजर आने वाली ये सफेदी दरअसल संगमरमर को काटे जाने पर उड़ने वाला पाउडर है. जो सब जगह जम चुका है, और अब बर्फ जैसा लुक देता है।

किशनगढ़ राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है. ये जयपुर से महज 100 किमी दूर स्थित है. आप ट्रेन, बस या फ्लाइट से जयपुर पहुंच कर किशनगढ़ जा सकते हैं. अजमेर के मुख्य शहर से ये सिर्फ 27 किमी की दूरी पर है. अजमेर जाकर भी यहां पहुंचना बहुत आसान है।