महादेव के दर्शनों के साथ नर्मदा नदी के किनारे यहाँ सुकून से बिताएं कुछ दिन! जानें पूरी जानकारी।

ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का महत्त्व किसी से छिपा नहीं है। मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में हम सभी जानते हैं और हर साल करोड़ों भक्त यहाँ दर्शन करने आते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में ही एक और ज्योतिर्लिंग है जहाँ आप महादेव के दर्शनों का लाभ तो ले ही सकते हैं साथ ही यहाँ के वातावरण में मौजूद शांति व पवित्र नर्मदा नदी के किनारे बैठकर और डुबकी लगाने से आपके मन को जो सुकून मिलेगा उसकी तुलना कहीं और से नहीं की जा सकती।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की। अगर घूमने के तौर पर बात करें तो भी यहाँ आस पास कई पर्यटन स्थल तो हैं ही लेकिन साथ ही यहाँ आप बिना कुछ करे नर्मदा नदी के तट पर मौजूद चट्टानों और घाटों पर बैठकर और यहाँ नर्मदा आरती और महादेव के दर्शनों में मन को जो सच्चा आनंद मिलता है वो आपको बहुत से फेमस पर्यटन स्थलों पर भी नहीं मिलने वाला।
यह ज्योतिर्लिंग बाकी के ज्योतिर्लिंगों में सबसे अनोखा है क्योंकि यहाँ महादेव अपने 2 रूपों में मौजूद हैं, एक ओम्कारेश्वर और दूसरा ममलेश्वर लेकिन दो रूपों में स्थित होने पर भी ज्योतिर्लिंगों की गणना में यह ज्योतिर्लिंग एक ही गिना जाता है।
यहाँ पहुंचने की बात करें तो आप इंदौर या उज्जैन से आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं। उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए आपको काफी सारी बसें आसानी से मिल जाएँगी और आप चाहें तो अपने वाहन से भी करीब 140 किलोमीटर की यह दुरी आसानी से पूरी कर सकते हैं। इंदौर से ओम्कारेश्वर की दुरी सिर्फ 80 किलोमीटर है।
ओम्कारेश्वर पहुंचने के बाद आपको धर्मशालाएं और कुछ होटल्स भी आपकी जरुरत के अनुसार मिल जायेंगे जहाँ आप ठहर सकते हैं और फिर नर्मदा नदी के तट पर मन्धाता नामक द्वीप पर स्थित ओम्कारेश्वर महादेव के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही नर्मदा नदी के दूसरी और स्थित है ममलेश्वर महादेव जहाँ आप नाव की सवारी करके या फिर ओम्कारेश्वर में मौजूद खूबसूरत पुल के द्वारा नर्मदा नदी को पार करके जा सकते हैं।
बताया जाता है की ओम्कारेश्वर महादेव जिस द्वीप पर स्थित हैं वह द्वीप भी ॐ के आकार का है और साथ ही यहाँ नर्मदा नदी भी ॐ के आकार में बहती है। इन बातों से ही हम सभी को इस स्थान के महत्त्व को समझ जाना चाहिए।
साथ ही यहाँ आपको बहुत सी नावें भी मिल जाएँगी जिन पर आप शेयर्ड बेसिस पर या फिर पूरी नाव को बुक करके नर्मदा नदी के किनारे मौजूद सभी मुख्य स्थलों को भी देख सकते हैं। सच में विशाल नर्मदा नदी पर की गयी वो यात्रा हमेशा के लिए हमारी यादों में बस गयी है।
ओम्कारेश्वर मंदिर में दर्शनों के बाद आप मंदिर के ऊपर वाले हिस्से में सीढ़ियों द्वारा जा सकते हैं। वहां ऊपरी मंजिल पर आपको महाकालेश्वर मंदिर के दर्शनों का मौका तो मिलता ही है साथ ही ऊपर दो बेहद विशाल त्रिशूल दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही यहाँ से नर्मदा नदी और चारों ओर का नज़ारा सच में बेहद अद्भुत था।
उसके बाद मध्यम तल पर बहुत से पंडित भक्तों के लिए धार्मिक अनुष्ठान व पूजा-पाठ आदि करते हुए दिखे। उसके बाद हमने ममलेश्वर महादेव के दर्शन किये जहाँ ओम्कारेश्वर महादेव की तुलना में भक्तों की बेहद कम भीड़ देखने को मिली।
साथ ही अगर आप नाव की सवारी करते हैं नाविक आपको गौमुख किनारे तट पर उतारता है जो भी ओम्कारेश्वर में एक पवित्र स्थल है।
इसके अलावा आप ओम्कारेश्वर में सांयकाल में होने वाली नर्मदा आरती का भी आनंद ले सकते हैं साथ ही आरती के समय नदी में दीप दान का भी एक अलग ही महत्त्व होता है।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA