IRCTC के साथ कीजिए काठमांडू और पोखरा की यात्रा! जानें टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स

भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में बेहद प्रसिद्ध है, हर साल लाखों की संख्या में सैलानी भारत से नेपाल धूमने जाते हैं।
वैसे तो नेपाल में बहुत सी ऐसी जगहें है जहाँ की यात्रा आप कर सकते है लेकिन खासतौर से नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
ऐसे में अगर आप भी नेपाल के काठमांडू और पोखरा की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। देश की प्रतिष्ठित टूर कंपनी IRCTC ने इन जगहों के लिए एक विशेष टूर पैकेज शुरू किया है।
अगर आप इस पैकेज में यात्रा करना चाहते हैं तो आप अभी इसकी बुकिंग करवा सकते हैं, इस पैकेज के जरिए आप 31 मई से यात्रा कर सकते हैं। यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है।
इस स्पेशल पैकेज में काठमांडू और पोखरा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों की सैर की सुविधा है, जिसमें पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार चौराहा, स्वायंभुनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर आदि शामिल हैं।
यह यात्रा लखनऊ से शुरू होगी, यह एक फ्लाइट ट्रैवल है जिसमें आप लखनऊ से हवाई यात्रा करते हुए काठमांडू पहुंचेंगे। इसके बाद आप नेपाल में एसी डिलक्स बस से यात्रा करेंगे।
इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही हर जगह जाने के लिए बस की सुविधा भी मिलती हैं, इसके साथ ही आपको रात में रूकने के लिए होटल की सुविधा भी मिलती है।
इस पैकेज पर आप अगर अकेले बुकिंग करवाते हैं तो आपको 47,900 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं दो लोगों को प्रति व्यक्ति 39,500 रुपये और तीन लोगों को 38,800 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
In case of any query or booking please call on – 8287930922