पुणे से बेहद करीब प्राकृत का अद्भुत नजारा, खो जायेंगे वरंधा घाट की खूबसूरती में
महाराष्ट्र में अनेक पहाड़ी है, कुछ बहुत ज्यादा नामांकित है तो कुछ घुमक्कड़ों के नज़रों से दूर। ऐसी ही एक जगह है वरंधा घाट जो पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला के शिखर पर स्थित है।

यह अपने सुंदर दूधिया झरने, झीलें और घने जंगल के लिए जाना जाता है, इस घाट के रास्ते मे आपको अनेक दूधिले झरने और धूमिल बादल देखने को मिलेंगे जो बेहद ही मनोरम लगता है।
View this post on Instagram
वरंधा घाट महाड़-भोर-पुणे मार्ग पर स्थित है, भोर होते हुए पुणे जाने के लिए इसी घाट मार्ग का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। यह पुणे से 108 किलोमीटर (67 मील) दूर है, यह घाट लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) तक फैला हुआ है।
View this post on Instagram
जब आप यहाँ की यात्रा करेंगे तो घुमक्कड़ों के बीच खूब चलने वाला मुहावरा “सफर मंजिल से भी हैं ज्यादा खूबसूरत” वाली फीलिंग आएगी, रास्ते मे जाते समय अनेक स्पॉट्स है जहाँ आप अपनी गाड़ी रोक सकते है और पिक्चर्स क्लिक कर सकते है।
View this post on Instagram
वैसे तो यहाँ आप साल के किसी भी दिन जा सकते है मगर मानसून में जब अत्यधिक बारिश होती है तब यहाँ का रास्ता बंद कर दिया जाता है। इसलिए यहाँ निकलने से पहले अपने स्तर पर इसके बारे में जरूर पता कर ले। यहाँ से लगभग 15 किमी दूर शिवथर घल एक प्रसिद्ध पर्यटन/धार्मिक स्थल है।
View this post on Instagram
वीडियो देखें