पुणे से बेहद करीब प्राकृत का अद्भुत नजारा, खो जायेंगे वरंधा घाट की खूबसूरती में

महाराष्ट्र में अनेक पहाड़ी है, कुछ बहुत ज्यादा नामांकित है तो कुछ घुमक्कड़ों के नज़रों से दूर। ऐसी ही एक जगह है वरंधा घाट जो पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला के शिखर पर स्थित है।

Varandha Ghat | Varandha Ghat Road Trip | Varandha Ghat In Monsoon | Varandha Ghat Maharashtra - YouTube
image: Somnath Nagawade (YouTube)

यह अपने सुंदर दूधिया झरने, झीलें और घने जंगल के लिए जाना जाता है, इस घाट के रास्ते मे आपको अनेक दूधिले झरने और धूमिल बादल देखने को मिलेंगे जो बेहद ही मनोरम लगता है।

वरंधा घाट महाड़-भोर-पुणे मार्ग पर स्थित है, भोर होते हुए पुणे जाने के लिए इसी घाट मार्ग का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। यह पुणे से 108 किलोमीटर (67 मील) दूर है,  यह घाट लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) तक फैला हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FrameFreeze (@freezze_frame)

जब आप यहाँ की यात्रा करेंगे तो घुमक्कड़ों के बीच खूब चलने वाला मुहावरा “सफर मंजिल से भी हैं ज्‍यादा खूबसूरत” वाली फीलिंग आएगी, रास्ते मे जाते समय अनेक स्पॉट्स है जहाँ आप अपनी गाड़ी रोक सकते है और पिक्चर्स क्लिक कर सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pramod Dhasade (@psdvlogs)

वैसे तो यहाँ आप साल के किसी भी दिन जा सकते है मगर मानसून में जब अत्यधिक बारिश होती है तब यहाँ का रास्ता बंद कर दिया जाता है। इसलिए यहाँ निकलने से पहले अपने स्तर पर इसके बारे में जरूर पता कर ले। यहाँ से लगभग 15 किमी दूर शिवथर घल एक प्रसिद्ध पर्यटन/धार्मिक स्थल है।

वीडियो देखें