अकेले घूमने वाली महिलाओं के लिए काफी जरूरी है ये यात्रा टिप्स, टेंशन फ्री कर सकेंगे यात्रा

पिछले कई सालों से सोले ट्रैवलिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। अकेले घूमने का रोमांच अपने आपमें अनूठा है, लेकिन सोलो ट्रैवलिंग का मजा तभी है। हालाँकि अकेले सफर के दौरान ऐसी बहुत सारी गलतियां होती हैं, जो आमतौर पर सभी करते हैं। अगर आप फीमेल सोलो ट्रैवलर हैं और अकेले ट्रैवल करना पसंद करती हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरी है।

ऐसे में यदि आप भी अकेले घूमना पसंद करती हैं तो ये टिप्स आपके काम जरूर आ सकती हैं-

ज्यादा लगेज ना ले जाएं

अकेले सफर में जितना हो सके, कम और जरूरत का ही सामान पैक करें जिससे भागदौड़ करने में परेशानी ना हो।

अजनबी से न हों ज्यादा फ्रेंडली

किसी भी जगह अकेले जा रही हैं तो अजनबी लोगों के साथ बहुत ज्यादा फ्रेंडली ना हों। इसके अलावा अपने बारे में ज्यादा जानकारी देने से भी बचें।

करीबी के साथ कर ले लोकेशन शेयरिंग

लोकेशन शेयरिंग एप्स की मदद लें और यात्रा के दौरान अपनी लाइव लोकेशन किसी करीबी व्यक्ति के साथ शेयर करें। ऐसे में आप किसी जगह पर फंस जाएं या कोई परेशानी हो तो आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकें।

इसके अलावा जिस भी गाड़ी या बस से सफर करने जा रही हैं, उसका नंबर अपने घरवालों से शेयर कर दें और फिर सफर का मजा लें।

होटल बुकिंग

ट्रिप के दौरान आप कहां ठहरने वाली हैं, इसकी जानकारी भी घरवालों को दे दें। कोई भी होटल बुक करने से पहले ऑनलाइन रिव्यू जरूर जान लें।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें

प्राइवेट टैक्सी या कैब बुक करने से बेहतर होगा कि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करें, जो सुरक्षित होने के साथ ही पैसे बचाने में भी मदद करता है।

प्री ट्रेवल रिसर्च है जरूरी

जिस जगह आप जा रही हैं, वहां के खाने पीने की जगहों के साथ स्थानीय अस्पतालों और पुलिस थाने के बारे में भी सर्च कर लें। ताकि कोई भी समस्या होने पर आपको ये सब जगहें खोजनी ना पड़ें।

पावर बैंक को रखें अपने साथ

हमेशा अपने हैंडबैग में पावर बैंक रखें ताकि आपके फोन की बैट्री कम या खत्म होने लगे तो आप तुरंत पावर बैंक की मदद से मोबाइल चार्ज कर लें।

अपनी सुरक्षा का रखें खास ध्यान

अपने ट्रैवल बैग में एक छोटा चाकू और पैपर स्प्रे जरूर रखें। कभी भी पैसों को एक जगह ना रखें, कुछ रुपये अपने दूसरे बैग में भी रख सकती हैं। आपको किस जगह जाना है, कहां ठहरना है, कब जा सकती हैं, आसपास घूमने वाली जगह, इन सब बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।