हिमाचल उत्तराखंड नहीं, अब “धरती का स्वर्ग” कश्मीर है पर्यटकों की पहली पसंद! टूट गए सारे रिकॉर्ड

किसी ने सच ही कहा है कि “अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग मौजूद है तो वो कश्मीर में ही है”। इसीलिए आखिर कौन नहीं चाहेगा प्रकृति के इस खूबसूरत तोहफे को करीब से देखना? लेकिन ये भी सभी जानते हैं कि कुछ कारणों कि वजह से अधिकतर पर्यटक कश्मीर यात्रा करने के लिए सहज महसूस नहीं करते थे और इसीलिए इस कुदरत कि ये अद्भुत रचना काफी समय तक कई घुम्मकड़ों से दूर ही रही।
लेकिन आपको बताते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है कि वो दिन अब चले गए हैं और कश्मीर में पर्यटकों कि संख्या के आज़ादी के बाद के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि जम्मू-कश्मीर पर्यटन कि एक नयी कहानी या फिर स्वर्ण युग शुरू हो गया है।

और ऊपर लिखी हुई बाते हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इसकी पुष्टि खुद जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने कि है जिसके अनुसार इस साल मतलब जनवरी 2022 से सितम्बर 2022 तक कुल 1.62 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर घूमने आये और उनमे से कुल 22 लाख पर्यटकों ने पिछले 9 महीनो में कश्मीर वैली घूमने का सपना पूरा किया। इसमें से लगभग 3.65 लाख तीर्थयात्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कश्मीर गए थे। ।  

अगर इन आंकड़ों कि बात करें तो आपको बता दें कि ये संख्या हमारे देश की आज़ादी के बाद के पूरे 75 वर्षों में सबसे अधिक है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग का ये भी कहना है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद रिकॉर्ड संख्या में पूरे देश से पर्यटक यहाँ पहुँच रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों कि शुरुआत से भी मिला फायदा:

आपको बता दें कि लम्बे समय से कि जा रही मांग जो कि कश्मीर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर कि जा रही थी, प्रधानमत्री मोदी जी ने श्रीनगर से शारजाह के लिए सीढ़ी उड़ान कि शुरुआत कुछ समय पहले ही कि है जिसका भी कश्मीर पर्यटन में इस उछाल में योगदान है।

साथ ही आपको बता दें कि कश्मीर में अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा पर्यटन पर निर्भर हैं और पर्यटन के इस तेज गति से होते विकास को देखकर कश्मीर के लोग भी बेहद खुश हैं और हो भी क्यों ना आखिर इसी कि वजह से वहां रोज़गार के बहुत सारे अवसर भी पनप रहे है।
यही नहीं, आपको ये बात भी जानकार बड़ी ख़ुशी होगी कि यहाँ आने वाले पर्यटक पहले कि तरह सिर्फ जम्मू या कश्मीर घाटी तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि अब वे राजौरी, पूँछ जैसे इलाकों में भी घूमने निकल रहे हैं।

हमने भी कुछ दिन पहले इस “धरती के स्वर्ग” कश्मीर का दौरा किया था और हम जल्द ही अपने ब्लॉग्स में कश्मीर सीरीज के साथ आएंगे। और अगर आप इन्हे मिस नहीं करना चाहते हैं तो हमारे आने वाले ब्लॉग्स को मिस बिलकुल ना करें और साथ ही आप हमारे Youtube चैनल WE and IHANA पर जाने के लिए इस नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

Youtube Channel Link:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

और यहाँ आप हमारे कुछ कश्मीर यात्रा वीडियो देख सकते हैं।