अद्भुत Sunrise का देखना है नजारा तो भारत की इन जगहों पर पहुंचें, जीवनभर के लिए आँखों में बस जाएगी तस्वीर

वैसे तो हर रोज सूर्योदय और सूर्यास्त होता ही है लेकिन इस प्राकृतिक खूबसूरती का चार्म ही कुछ ऐसा है कि किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। खासतौर से जब किसी ऊंचे पहाड़ की चोटी से सूरज को उगते देखना हो या फिर समुद्र में दूर डूबते सूरज को देखना।

ये तस्वीरें न सिर्फ आपके कैमरे में बल्कि आंखों में भी हमेशा के लिए बस जाते हैं, ऐसे में अगर अब अद्भुत सूर्योदय का नज़ारा का देखना चाहते हैं तो भारत की इन बेहतरीन जगहों पर जा सकते हैं।

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य के मसूरी में मौजूद जॉर्ज एवरेस्ट हाउस देश में सबसे शानदार सूर्योदय का दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप एक नहीं बल्कि कई अद्भुत दृश्य और सुबह की महिमा का गवाह बनना चाहते हैं और फिर उगते सूरज की खूबसूरती देखने और तस्वीर लेने के लिए यहां जा सकते हैं। मसूरी से आप यहां टैक्सी का बाइक भाड़े पर लेकर जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस जा सकते हैं और सनराइज़ का पूरा मज़ा उठा सकते हैं।

टाइगर हिल, दार्जिलिंग

दार्जिलिंग जाएं और टाइगर हिल का सनराइट न देखें तो आपकी दार्जिलिंग ट्रिप अधूरी है। एवरेस्ट के बाद हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक कंचनजंगा की पहाड़ियों के पीछे से सूर्य को उगते हुए देखने का नजारा हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएगा।

दार्जिलिंग की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच, हाथ में गर्मा गर्म दार्जिलिंग चाय का कप हो और सामने सनराइज का नजारा, भला एक टूरिस्ट को और क्या चाहिए।

शिलांग लेक, मेघालय

शायद, आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के नॉर्थ-ईस्ट में सबसे पहले सूर्योदय होता है। ऐसे में अगर आप नॉर्थ-ईस्ट के किसी स्थान पर उगते सूरज की अद्भुत नज़ारा देखना चाहते हैं तो फिर आपको मेघालय में मौजूद शिलांग लेक ज़रूर पहुंचना चाहिए।

सूरज की पहली किरण पड़ते ही लेक की चमक इंसान को मग्न कर देती है। यहां आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच मस्ती और धमाल भी का सकते हैं।

कच्छ का रण, गुजरात

समुद्र तट और पहाड़ों के बाद अब बात रेगिस्तान में सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे की जिसके लिए आपको जाना होगा गुजरात के कच्छ के रण में जहां से आपको दिखेगा सनसेट का बेस्ट नजारा।

इस जगह की सबसे खास बात यह है कि अगर मौसम साफ है तो सूर्यास्त और कच्छ के रण के बीच आपको और कुछ नहीं दिखेगा क्योंकि वहां और कुछ है ही नहीं…दूर-दूर तक सिर्फ सफेद नमक है। हर साल यहां 3 महीने के लिए रण उत्सव का भी आयोजन होता है जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं।

पोनमुडी, केरल

अद्भुत सूर्योदय की बात हो और किसी दक्षिण भारतीय स्थल के बारे में जिक्र न हो ऐसे बहुत कम ही देखा जाता है। वैसे तो केरल की लगभग हर जगह सूर्योदय के लिए फेमस है लेकिन सबसे अधिक सैलानी पोनमुडी ही पहुंचते हैं।

यहां की खूबसूरत वादियां और नज़ारा देखने के लिए लोग एक से दो दिन पहले ही पहुंच जाते हैं। कहा जाता है कि सूरज की पहली किरण पड़ते ही यहां की प्राकृतिक भव्यता और प्राकृतिक सुंदरता से आंख हटाने का मन नहीं करता है।

आगरा, उत्तर प्रदेश

आगरा का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे कि किस जगह की बात हो रही है। जी हां, हम ताजमहल की बात कर रहे हैं। ताजमहल के बारे में कहा जाता है कि सूर्योदय और सूर्यास्त की हल्की किरणों के बीच ताजमहल का जिसने भी दीदार किया वो शायद भी कभी नज़ारा को भूल पायेगा। ऐसे में अलग आप भी 21 जून के दिन सूर्योदय का अद्भुत नजारा देखना चाहते हैं आगरा जा सकते हैं।

नंदी हिल्स, कर्नाटक

बैंगलुरु के पास स्थित नंदी हिल्स भी अपने सनराइज पॉइंट के लिए फेमस है। अगर आप यहां से सूर्योदय का बेहतरीन नजारा देखना चाहते हैं तो सूर्योदय होने से पहले ही वहां पहुंच जाएं और फिर सनराइज देखकर पहाड़ों पर बर्ड वॉचिंग करने पहुंच जाएं।