केवल रविवार के दिन ही खुलते हैं दिल्ली के ये 6 बाजार, वक्त है तो जमकर करें शॉपिंग

देश की राजधानी दिल्ली तमाम कारणों से काफी शानदार जगह है, इन तमाम कारणों में एक कारण शॉपिंग भी है। जी हाँ, दिल्ली में रिटेल से लेकर होलसेल तक हर किस्म के शानदार मार्केट है जहाँ जी भरकर आप ख़रीददारी कर सकते है। शॉपिंग के लिए यहां के कुछ मार्केंट बड़े ही पॉपुलर हैं।
अगर आप शॉपिंग के दीवाने हैं, तो दिल्ली में संडे मार्केट आपको निराश नहीं करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इन बाजारों में संडे को शॉपिंग करने का मजा ही कुछ और है। तो आइए हम आपको दिल्ली के कुछ मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां आप संडे को मनचाही शॉपिंग कर सकते हैं –
महिला बाजार – Mahila Bazar
दिल्ली के अजमेरी गेट पर हर रविवार को महिला बाजार लगता है जो महिलाओं को काफी लुभाता है, यह बाजार महिलाओं की वर्तमान स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से 2008 में शुरू किया गया था। इसका मकसद बाजार में महिला विक्रेताओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
हर संडे यह बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है। यहां पर कपड़े, जूते, ब्यूटी कॉस्मेटिक्स से लेकर ज्वेलरी तक की शॉपिंग कर सकतें हैं। यहां काम करने वाली महिलाओं द्वारा हाथ से बनी चीजें बेची जाती हैं।
दरियागंज बुक मार्केंट – Daryaganj Book Market
दरियांगज में बुक मार्केट केवल रविवार को ही खुलता है। यहां पर सड़क के दोनों तरफ विक्रेता अपनी-अपनी दुकान लगाकर बैठ जाते हैं। यहां पर आपको अपनी रूचि के अनुसार, जो चाहिए लगभग मिल जाएगा। हां, लेकिन सर्च काफी करना पड़ता है।
वर्तमान में यह मार्केट महिला बाजार में ही चला गया है।
खान मार्केट – Khan Market
भारत के विभाजन के बाद उत्तर पश्चिमी सीमा से अप्रवासियों को बसाने के मकसद से 1954 में खान मार्केट को स्थापित किया गया था, इस बाजार का नाम खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक फिक्स रेट मार्केट है, इसलिए जो लोग सौदेबाजी नहीं कर सकते, वे इस टेंशन से बच सकते हैं।
इस बाजार में ब्रांडेड कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्टस, लैंप, किताबें, आयुर्वेदिक खाद्य पदार्थ जैसी चीजें मिल जाती हैं। इस मार्केट में कई मॉडर्न और ट्रेंडिशनल रेस्टोरेंट्स भी हैं, जो दिल्ली के युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं।
करोल बाग – Karol Bagh
दिल्ली के करोल बाग मार्केट की चर्चा तो हर जगह होती है। कौन इस मार्केट के बारे में नहीं जानता। यह नई दिल्ली का एक बहुत बड़ा बाजार है। यह बाजार रेडिमेड कपड़ों के लिए जाना जाता है।
महिलाओं के लिए सबसे अच्छी बात है कि यहां पर सौदेबाजी करने का मौका मिल जाता है। अगर आपको नई नई डिजाइन की चप्पलें पहनना पसंद हैं, तो आपको बता दें कि करोल बाग फुटवियर्स के लिए बहुत मशहूर हैं। यह बाजार रविवार को पूरे दिन खुला रहता है।
जनपथ ऑैर तिब्बती बाजार – Janpath and Tibetan Market
जनपथ और तिब्बती बाजार कनॉट प्लेस से कुछ दूर स्थित है। हर रविवार को इस बाजार में चीजों की बहुत अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलती हैं। इस बाजार में तिब्बत से मंगाई चीजें बेची जाती हैं।
हस्तशिल्प, प्राचीन वस्तुएं, डेकोरेशन का सामान और स्मृति चिन्ह जैसी वस्तुएं कम कीमत पर मिल जाती हैं। स्ट्रीट शॉपिंग के लिए यह दिल्ली का सबसे अच्छा मार्केट है।
सरोजिनी नगर – Sarojini Nagar
सरोजिनी नगर मार्केट दक्षिण दिल्ली के सबसे ट्रेंडी बाजारों में से एक है। बाजार में कपड़ों का शानदार कलेक्शन देखने को मिलता है। फैशनेबल कपड़ों के अलावा यहां पर बैग, बेल्ट और डेकोरेशन का भी सामान किफायती दामों पर मिलता है। कॉलेज और ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह मार्केट बेस्ट शॉपिंग डेस्टीनेशन माना जाता है।