साउथ गोवा में छुपा हुआ रत्न है यह बीच, सनसेट का नजारा ऐसा की देखते ही रह जाए
गोवा में वैसे तो घूमने फिरने के लिहाज से जगहों की कमी नहीं है, नार्थ गोवा से लेकर साउथ गोवा हर जगह आपको अलग अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलता है और लगभग सभी जगह टूरिस्ट काफी संख्या में होते ही है।
लेकिन आज हम गोवा के एक ऐसी जगह के बारे में आपको बताने वाले है जिसके बारे में आमतौर पर टूरिस्ट को नहीं पता होता है, और इस जगह की खूबसूरत ऐसी की शब्द कम पड़ जाए।

हम बात कर रहे है साउथ गोवा के एक खूबसूरत मगर छुपे हुए बीच कोला बीच की। इस जगह को लोकल्स ‘खोला’ समुद्र तट के रूप में भी जानते है।
View this post on Instagram
गोवा का कोला बीच दक्षिण गोवा के कुछ गिने चुने छिपे रत्नों में से एक है, कैनाकोना क्षेत्र में स्थित, गोल्डन रेत समुद्र तट ज्वालामुखीय बोल्डर से भरा हुआ है। अगर आप दक्षिणी गोवा में किसी एकांत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोला बीच आपके लिए परफेक्ट जगह है।
View this post on Instagram
गोवा शहर के बाकी हिस्सों से दूर यह समुद्र तट अपने आगंतुकों के लिए बहुत ही सुंदर प्राकृतिक सुंदरता और शांति प्रदान करता है। आप इस बीच पर कुछ वाटर एक्टिविटीज का भी मजा उठा सकते है।
View this post on Instagram
अगर आप कोला बीच जा रहे है तो यहाँ सनसेट का नजारा आपके लिस्ट में जरूर होना चाहिए, वैसे तो गोवा के लगभग हर बीच से सनसेट का नजारा शानदार होता है लेकिन खासतौर से कोला बीच जहाँ समुद्र तट के परिदृश्य और रेत और सपाट धाराओं के रंगों के प्रतिबिंब के कारण सनसेट और भी अद्भुत लगता है।
View this post on Instagram