साउथ गोवा में छुपा हुआ रत्न है यह बीच, सनसेट का नजारा ऐसा की देखते ही रह जाए

गोवा में वैसे तो घूमने फिरने के लिहाज से जगहों की कमी नहीं है, नार्थ गोवा से लेकर साउथ गोवा हर जगह आपको अलग अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलता है और लगभग सभी जगह टूरिस्ट काफी संख्या में होते ही है।

लेकिन आज हम गोवा के एक ऐसी जगह के बारे में आपको बताने वाले है जिसके बारे में आमतौर पर टूरिस्ट को नहीं पता होता है, और इस जगह की खूबसूरत ऐसी की शब्द कम पड़ जाए।

image: alexanderklein (insta)

हम बात कर रहे है साउथ गोवा के एक खूबसूरत मगर छुपे हुए बीच कोला बीच की। इस जगह को लोकल्स ‘खोला’ समुद्र तट के रूप में भी जानते है।

गोवा का कोला बीच दक्षिण गोवा के कुछ गिने चुने छिपे रत्नों में से एक है, कैनाकोना क्षेत्र में स्थित, गोल्डन रेत समुद्र तट ज्वालामुखीय बोल्डर से भरा हुआ है। अगर आप दक्षिणी गोवा में किसी एकांत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोला बीच आपके लिए परफेक्ट जगह है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avantika Naidu (@avantikanaidu)

गोवा शहर के बाकी हिस्सों से दूर यह समुद्र तट अपने आगंतुकों के लिए बहुत ही सुंदर प्राकृतिक सुंदरता और शांति प्रदान करता है। आप इस बीच पर कुछ वाटर एक्टिविटीज का भी मजा उठा सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yatri (@y_a_t_r_ii)

अगर आप कोला बीच जा रहे है तो यहाँ सनसेट का नजारा आपके लिस्ट में जरूर होना चाहिए, वैसे तो गोवा के लगभग हर बीच से सनसेट का नजारा शानदार होता है लेकिन खासतौर से कोला बीच जहाँ समुद्र तट के परिदृश्य और रेत और सपाट धाराओं के रंगों के प्रतिबिंब के कारण सनसेट और भी अद्भुत लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Explorewithme (@_xplore.with.me_)