कितना अजीब हो सकता है किसी रेलवे स्टेशन का नाम, इस लिस्ट को देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Sweta Patel

बचपन में ट्रेन में सफर करना सबको पसंद होता है और अगर दोस्त या परिवार साथ में हो तो आज भी यात्रा का आनंद दुगुना हो जाता है l क्या आपने कभी ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम सुना है, जिसका नाम “काला बकरा” है? भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनके नाम बहुत ही अजीब हैं और इन नामों को जानना अपने आप में काफी दिलचस्प है।

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से इन स्टेशनों के अजीब नामों को भी चेक करना चाहिए और मौका मिलने पर वहां जाना चाहिए l इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों की जानकारी दे रहें है जिनके नाम काफी अजीब हैं।

1. काला बकरा (Kala Bakra)

स्थान : जालंधर, पंजाब

कितना अजीब होगा किसी को बताना की आप काला बकरा पर हैं ! हैना दोस्तों !

Kala Bakra Railway Station News - Railway Enquiry

2. कुत्ता (Kutta)

स्थान: कुर्ग के दक्षिण में, कर्नाटका या कर्नाटका-केरल बॉर्डर के पास

कुत्ता अपने वन्य जीवन के लिए जाना जाता है, परन्तु यह नाम एक स्टेशन का हैं l क्या आप जानते है कि यह स्टेशन नागरहोल नेशनल पार्क से केवल 10 किलोमीटर दूर है और आपने कभी सोचा था कि ऐसा नाम भी हो सकता है किसी रेलवे स्टेशन का l

3. बिल्ली जंक्शन (Billi Junction)

स्थान: सोनभद्र जिला, उत्तरप्रदेश

बिल्ली जंक्शन को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से लिंक किया गया है। इसी जंक्शन से ही सीमावर्ती राज्यों के रास्ते निकलते हैं ।

4. ईब (Ib)

स्थान: उड़ीसा

पूरे देश में यह सबसे छोटा नाम हैं रेलवे स्टेशन का l इससे आप इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ भ्रमित ना होना l

5. घुम (Ghum)

स्थान : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिमालय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित

दार्जीलिंग हिमालय रेलवे का घुम रेलवे स्टेशन भारत में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है। यह 2,258 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है l

Ghum railway station - Wikipedia

6. गुड़िया (Gudia)

उत्तर-पश्चिम रेलवे के ही अजमेर डिवीजन (पाली) में स्थित गुडि़या रेलवे स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। यहां हर रोज चार ट्रेनें हाल्ट करती हैं।

7-सुअर (Suar)

स्थान : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित

रामपुर जिला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत आने वाला जिला हैl यह सबसे ज्यादा प्रसिद्द है रामपुरिया चाकू के लिए और एक ऐसे रेलवे स्टेशन के लिए जिसका नाम बहुत ही अजीब है, सुअर l

8. सिंगापुर रोड (Singapur Road)

स्थान : उड़ीसा के रायगढ़ जंक्शन पर स्थित स्टेशन

सिंगापुर रोड से भ्रमित मत हो जाइये गा ये सिंगापुर में नहीं बल्कि भारत में ही हैं l कोरापुट-रायगढ़ रेल लिंक परियोजना 31 दिसंबर 1998 को पूरी हो गई थी जिसके अंतर्गत यह रेलवे स्टेशन आता हैं l

9. दीवाना (Diana)

स्थान : हरियाणा

यह स्टेशन उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत आता है l इसके पड़ोसी स्टेशन हैं, बिन्जोल हॉल्ट, पानीपत जंक्शन आदिl दीवाना रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड है – DWNA

10. भैंसा (Bhainsa)

स्थान : आगरा के पास

हम सभी जानते है आगरा मशहूर है ताजमहल, आगरा किला और पेड़े के लिए और साथ ही इस अजीब स्टेशन के लिए जिसका नाम हैं भैंसा l

आइए अब कुछ ऐसे स्टेशनों के बारे में जानते हैं जिनके नाम जीवन में निभाए जाने वाले रिश्ते-नातों पर आधारित हैं l

11. बीबीनगर (Bibinagar)

स्थान : भुवनगिरी जिला, तेलंगाना

यह स्टेशन गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच स्थित है और इसका स्टेशन कोड है – BN

12. नाना (Nana)

स्थान : सिरोही जिला, राजस्थान

इस स्टेशन के पास उदयपुर सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है l

13. बाप (Baap)

स्थान : जोधपुर के पास हैं

बाप रेलवे स्टेशन के पास मल्हार और सिरद स्टेशन हैं l इस स्टेशन का स्टेशन कोड है – BAF

15 weird names of Indian Railway Stations

14. साली (Sali)

स्थान : जयपुर, राजस्थान

इस स्टेशन के पास अजमेर सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन हैl साली रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड हैं – SALI

Railway Amazing Facts : कहीं साली तो कहीं बीवीनगर, इन फनी रेलवे स्टेशन का  नाम सुन आप खूब हंसेंगे - IRCTC, Indian Railways : These are 12 unique  railway stations of India,

15. सहेली (Saheli)

स्थान : मध्यप्रदेश में होशंगाबाद के पास स्थित हैं

इस रेलवे स्टेशन के पास किरतागढ़, कला आखर स्टेशन है और इसका स्टेशन कोड है – SAHL

16. रानी (Rani)

स्थान: राजस्थान

राजस्थान के पाली में स्थित इस स्टेशन का नाम रानी है। यहां अरावली एक्सप्रेस, हरिद्वार मेल, उत्तरांचल एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रुकती हैं।

ये है भारतीय रेलवे स्टेशन के कुछ हास्यास्पद और अजीब नाम

Share This Article
Leave a Comment