ललितपुर में घूमने की जगह |Places to visit in Lalitpur

ललितपुर उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है, जहां बेतवा नदी बहती है। आइसलैण्ड के नाम से मशहूर यह विन्ध्याचल की दक्षिण-पश्चिम पर्वत श्रृंखला पर देवगढ़ यहां का लोकप्रिय और ऐतिहासिक नगर है।यह नगर अपने आप में इतिहास को समेटे हुए है।

ललितपुर में घूमने की जगह |Places to visit in Lalitpur

हजारिया महादेव मंदिर ललितपुर (Hajariya mahadev mandir lalitpur)

ललितपुर तालबेहट में स्थित हजारिया महादेव मंदिर एक धार्मिक स्थल है। भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर में एक अद्भुत शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। इस अद्भुत शिवलिंग में हजार छोटे-छोटे शिवलिंग बने हुए हैं, जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं।

हजारिया महादेव मंदिर ललितपुर (Hajariya mahadev mandir lalitpur)

माताटीला डैम ललितपुर (Matatila Dam Lalitpur)

तालबेहट नगर के पास में स्थित माताटीला डैम एक सुंदर बांध है। बेतवा नदी पर बना हुआ यह बांध बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां माताटीला पार्क के नाम से जाना जाने वाला एक पार्क भी है। प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई यह जगह बहुत ही सुंदर है।

माताटीला डैम ललितपुर (Matatila Dam Lalitpur)

गोविंद सागर बांध (Govind Sagar Dam Lalitpur)

ललितपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल गोविंद सागर बांध है, जो कि एक बहुत बड़ा जलाशय है। गोविंद सागर बांध आकर आप बांध का एक मनोरम दृश्य देख सकते हैं। बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ यह बांध ललितपुर शहर के पास ही में स्थित है। बरसात के समय बांध से बहुत ज्यादा पानी बहता है इसीलिए बरसात के समय बांध का दृश्य बहुत ही शानदार लगता है।

गोविंद सागर बांध (Govind Sagar Dam Lalitpur)

श्री नरसिंह भगवान मंदिर (Shri Narsingh Bhagwan Mandir Lalitpur)

ललितपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर श्री नरसिंह भगवान का मंदिर है, सुमेरा तालाब के किनारे बना यह मंदिर ललितपुर शहर के बीचो बीच स्थित हैं। यह जगह घूमने के लिए एक अच्छी जगह है जहां आकर आपको शांत वातावरण मिलेगा।

श्री नरसिंह भगवान मंदिर (Shri Narsingh Bhagwan Mandir Lalitpur)

श्री सिद्ध पीठ चंडी मंदिर धाम (Shri Siddha Peeth Chandi Mandir Dham Lalitpur)

ललितपुर शहर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल श्री सिद्ध पीठ चंडी मंदिर धाम है। चंडी माता को समर्पित मंदिर में माता की बहुत सुंदर प्रतिमा विराजमान है।

देवगढ़ जैन मंदिर ललितपुर (Deogarh Jain Temple Lalitpur)

ललितपुर जिले का एक मुख्य पर्यटन स्थल देवगढ़ जैन मंदिर है, जहां और भी कई प्राचीन मंदिर देखने के लिए मिलते हैं। यहां जैन मंदिरों का बहुत बड़ा परिसर है, जिसमें बहुत सारे प्राचीन मंदिर बने हुए हैं। यहां पर म्यूजियम है जहां बहुत सारी मूर्तियों को रखा गया है। देवगढ़ की पहाड़ी पर पत्थर पर बनाई गई लगभग हजार से ज्यादा मूर्तियां हैं और लगभग 31 जैन मंदिर बने हुए हैं।

देवगढ़ जैन मंदिर ललितपुर (Deogarh Jain Temple Lalitpur)