राजस्थान के जिस शाही सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा-सिद्धार्थ ले रहे फेरे, वहां आप भी खेल सकते हैं होली…
इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है, लोग अपने शहर से दूर किसी डेस्टिनेशन पर जाकर शादी करना चाहते है। ऐसे में इस लिस्ट में हमेशा से ही राजस्थान लोगों की पहली पसंद रही है।
बॉलीवुड की हिट जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी शादी के लिए जैसलमेर के फेमस सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है। वैसे तो यह होटल काफी महंगा लेकिन आप इस होटल में होली के फेस्टिवल में शामिल हो सकते है।
सूर्यगढ़ पैलेस वेडिंग डेस्टिनेशन होने के साथ-साथ ट्रेडिशनल फंक्शन को ऑर्गेनाइज करने के लिए भी मशहूर है, और इस पैलेस में अगले महीने होली का आयोजन है जिसका आप हिस्सा बन सकते है।
सूर्यगढ़ पैलेस की ओर से इंस्टा पर Holi at Suryagarh का पर स्टोरी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि एक रात रुकने का किराया 18950 है और ये प्राइज एक आदमी के लिए है। इस दौरान यहां कई रॉयल सुविधाएँ दी जाएंगी।
होली वाली यह फेस्टिवल 7 मार्च से 9 मार्च के बीच ऑर्गेनाइज किया जा रहा है, जिसमें 7 मार्च के दिन कॉकटेल्स एंजॉय की जा सकती है. वहीं 8 मार्च को होली स्पेशल बफर ब्रेकफास्ट और 9 मार्च को भी बफर ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी।
सूर्यगढ़ पैलेस में तमाम सुविधाएँ मौजूद है जो इसे और भी बेहद आकर्षक बनाती है, सूर्यगढ़ पैलेस में 84 रूम हैं साथ ही स्विमिंग पूल और 92 बेडरूम हैं, 2 बड़े गार्डन हैं। यहां आर्टिफिशियल लेक भी है।
शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित यह होटल करीब 65 एकड़ के एरिया में बनी हुई है। इस किले को पीले पत्थरों से बनाया गया है। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आते हैं।
यह होटल काफी महंगा भी है, आम कमरे का रेंट 23 हजार रूपये है वहीं वीकेंड में इसका किराया 36 हजार रुपये हो जाता है। यहां का सबसे महंगा रूम 76 हजार रुपये है।
image credit: Suryagarh Jaisalmer