मॉनसून में करना है खूबसूरत पहाड़ों की खूबसूरती का दीदार, सस्ते में घूमें दार्जिलिंग की ये खास जगहें

पश्चिम बंगाल राज्य में हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, गर्मियों में घूमने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। लेकिन मानसून के दौरान यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लग जाता है।

दुनियाभर में मशहूर दार्जिलिंग के की चाय बगान आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे, पहाड़ों की खूबसूरती इस मौसम में देखते ही बनती है। तो आइये आज जानते है अगर आप इस मौसम में दार्जिलिंग की यात्रा प्लान कर रहे है तो आपको किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए।

मानसून में क्या-क्या कर सकते हैं

  • टॉय ट्रेन की मन भावनी यात्रा का लुत्फ उठाया जा सकता है. इस समय ट्रेन कई म्यूजियम से होकर भी गुजरती है और इन म्यूजियम में भी घूमा जा सकता है
  • ग्लैनरी और केवेंट्र में ब्रेकफास्ट करें और पाएं शहर की सबसे अच्छी बेकरी और ब्रेकफास्ट का अनुभव. यहां का सैंडविच, रेड वेलवेट केक ज़रूर खाकर आएं
  • दार्जिलिंग के रोपवे में ज़रूर यात्रा करें. यहां से पहाड़ों के काफी अच्छे-अच्छे नजारों का आनंद लिया जा सकता है
  • यहाँ के टी एस्टेट्स यानि चाय के बागानों में जरूर जाए साथ ही अलग अलग चाय का टेस्ट लेना न भूले
  • दार्जिलिंग से सटे ऑब्जर्वेटरी हिल जरूर जाएं, जहां जाकर आप बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद उठा सकते हैं

ये है कुछ प्रमुख अट्रैक्शन

1) टाइगर हिल्स

जून के महीने में दार्जिलिंग घूमने के लिए सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। नैचर को एंजॉय करने के लिए टाइगर हिल्स घूमने के लिए जाएं। इस जगह पर आप सूर्योदय को देखने का मजा ले सकते हैं। सुबह-सुबह उगते सूरज की लालिमा को देख कर आपको काफी रिलेक्स महसूस होगा।

2) पीस पैगोडा

यह बौद्ध भिक्षु निचिदात्सू फुजी द्वारा निर्मित एक बौद्ध तीर्थस्थल है जो कई आकर्षक जगहों  के बीच में है। अगर आपको ध्यान करना पसंद है, तो यह जगह ध्यान के लिए एक बेस्ट है। यहां से आपको दार्जिलिंग का बर्ड आई व्यू देखने को मिलता है। यहां जाने की फीस तो नहीं है लेकिन समय सीमा है।

3) घूम मोनेस्ट्री

इस मठ को योग चोलिंग मठ के रूप में भी जाना जाता है और जून में दार्जिलिंग में घूमने के लिए सबसे फेमस डेस्टिनेशन है। ये मठ पुराने समय से है। मठ में प्रार्थना कक्ष, एक बड़ा पुस्तकालय और एक अध्ययन कक्ष है।

4) नियोरा वैली नेशनल पार्क

ये जगह रेड पांडा की सबसे बड़ी आबादी के लिए फेमस है। 300 मीटर की ऊंचाई पर फैला, नैशनल पार्क उत्तर में सिक्किम के साथ-साथ दक्षिण में भूटान के साथ जलपाईगुड़ी के जंगलों से दक्षिण में अपना बॉर्डर बनाता है।

5) बतासिया लूप

बतासिया लूप एक और फेमस पर्यटन स्थल है जिसे आप ‘टॉय ट्रेन’ ट्रैवल के दौरान देख सकते हैं। ट्रेन एक लूप वाले ट्रैक के माध्यम से यात्रा करती है और यह गंतव्य बीच में पड़ता है जो गोरखा युद्ध स्मारक के लिए फेमस है। यह लगभग 1000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां जाने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी।

कैसे पहुंचे दार्जिलिंग?

दार्जिलिंग पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है जो यहां से 67 किलोमीटर दूर है और सड़क मार्ग के जरिए ढाई घंटे में आप एयरपोर्ट से दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाइगुरी है जो यहां से 70 किलोमीटर दूर है और ढाई से तीन घंटे में रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है। आप चाहें तो गंगटोक, कलिम्पोंग, सिलिगुरी जैसे शहरों से सड़क मार्ग के जरिए भी दार्जिलिंग जा सकते हैं।