मेघालय की ये जगह बनी सैलानियों की पहली पसंद, नज़ारे ऐसे की देखते ही रह जायेंगे
नॉर्थ-ईस्ट का लगभग हर राज्य अपनी लोक-संस्कृति के लिए सिर्फ भारत में भी नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी बेहद फेमस है। इन राज्यों में हर दिन लाखों देशी सैलानी और विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन नार्थ ईस्ट में कई ऐसी जगहें है जो अभी तक ट्रैवेलर्स से अछूता है, और आमतौर पर लोगों जो उसके बारे में पता नहीं होता वह अपने ट्रिप के दौरान भी उन हसीन जगहों पर नहीं जा पाते है।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद उसी स्थान का हो जाना चाहेंगे।
हम जिस स्थान के बारे में आज बात कर रहे है वह मेघालय राज्य में स्थित है, वैसे आने वाले दिनों में मेघालय में चुनाव भी होने वाला है। ऐसे में कई लोग इस राज्य को एक्सप्लोर भी करने की तैयारी में होंगे।

मेघालय में मौजूद चेरापूंजी या शिलांग कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन इस राज्य में मौजूद ‘मेंदी पथार’ जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह को कम ही लोग जानते है लेकिन यहाँ कई अद्भुत जगहें मौजूद है।
मेंदी पथार की किसी हसीन जगहों के बारे में जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले लैटलम वैली का नाम ज़रूर लिया जाता है। शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह जगह खूबसूरत वादियों के लिए पूरे नॉर्थ-ईस्ट में फेमस है।

मेंदीपथार के पास एक छोटे से गांव मोंगपंगरो में स्थित, जोल्डिंग वारी (Jolding Wari) यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है। ऐसा माना जाता है कि इस शानदार झील का निर्माण 12 जून, 1897 के महान भूकंप के दौरान हुआ था।

मेंदी पथार किसी अन्य पर्वत पर नहीं बल्कि फेमस गारो हिल्स यानी गारो पर्वत पास बसा है, छोटे-छोटे पहाड़ों की श्रंखला इस जगह के साथ-साथ पूरे मेघालय की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।
ट्रिप के दौरान आप नापाली बस्ती भी घूमने के लिए जा सकते हैं, यह एक आदिवासी बस्ती है। और ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को मेघालय की पारंपरिक संस्कृति देखना हो तो फिर यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए।

देखने में यह एक छोटी सी जगह है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मेंदी पथार की अन्य जगह से कम नहीं है। यहां आप घूमने के साथ-साथ आप गांव वालों से रूबरू भी हो सकते हैं। यहां आप स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

मेंदी पथार पहुंचना बहुत आसान है। मेंदी पथार में मेंदी पथार नाम से रेलवे स्टेशन भी, ऐसे में नार्थ ईस्ट के किसी शहर से यहाँ पहुंचना काफी आसान हो जाता है। यहां आप गुवाहाटी रेलवे स्टेशन या दूधनै रेलवे स्टेशन से आसानी से पहुंच सकते हैं।
नजदीकी हवाई अड्डे की बात करें तो गोपीनाथ बारदोली हवाई अड्डा है जहाँ से आप टैक्सी या लोकल कैब लेकर मेंदी पथार जा सकते हैं।