मेघालय की ये जगह बनी सैलानियों की पहली पसंद, नज़ारे ऐसे की देखते ही रह जायेंगे

नॉर्थ-ईस्ट का लगभग हर राज्य अपनी लोक-संस्कृति के लिए सिर्फ भारत में भी नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी बेहद फेमस है। इन राज्यों में हर दिन लाखों देशी सैलानी और विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

लेकिन नार्थ ईस्ट में कई ऐसी जगहें है जो अभी तक ट्रैवेलर्स से अछूता है, और आमतौर पर लोगों जो उसके बारे में पता नहीं होता वह अपने ट्रिप के दौरान भी उन हसीन जगहों पर नहीं जा पाते है।

Best Of North East India Tour
image: thrilophilia

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद उसी स्थान का हो जाना चाहेंगे।

हम जिस स्थान के बारे में आज बात कर रहे है वह मेघालय राज्य में स्थित है, वैसे आने वाले दिनों में मेघालय में चुनाव भी होने वाला है। ऐसे में कई लोग इस राज्य को एक्सप्लोर भी करने की तैयारी में होंगे।

Meghalaya aims to boost tourism to attract visitors from around the world | Travel - Hindustan Times
image: Hindustan Times

मेघालय में मौजूद चेरापूंजी या शिलांग कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन इस राज्य में मौजूद ‘मेंदी पथार’ जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह को कम ही लोग जानते है लेकिन यहाँ कई अद्भुत जगहें मौजूद है।

मेंदी पथार की किसी हसीन जगहों के बारे में जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले लैटलम वैली का नाम ज़रूर लिया जाता है। शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह जगह खूबसूरत वादियों के लिए पूरे नॉर्थ-ईस्ट में फेमस है।

Laitlum Canyons, Meghalaya How to Reach, Photos -Travenjo
image: Travenjo

मेंदीपथार के पास एक छोटे से गांव मोंगपंगरो में स्थित, जोल्डिंग वारी (Jolding Wari) यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है। ऐसा माना जाता है कि इस शानदार झील का निर्माण 12 जून, 1897 के महान भूकंप के दौरान हुआ था।

No photo description available.
image: Discover Meghalaya

मेंदी पथार किसी अन्य पर्वत पर नहीं बल्कि फेमस गारो हिल्स यानी गारो पर्वत पास बसा है, छोटे-छोटे पहाड़ों की श्रंखला इस जगह के साथ-साथ पूरे मेघालय की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।

Garo Hills, Meghalaya | WhatsHot Kolkata

ट्रिप के दौरान आप नापाली बस्ती भी घूमने के लिए जा सकते हैं, यह एक आदिवासी बस्ती है। और ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को मेघालय की पारंपरिक संस्कृति देखना हो तो फिर यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए।

मेघालय की यह अद्भुत जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद | best places to visit in mendipathar meghalaya | HerZindagi
image: HerZindagi

देखने में यह एक छोटी सी जगह है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मेंदी पथार की अन्य जगह से कम नहीं है। यहां आप घूमने के साथ-साथ आप गांव वालों से रूबरू भी हो सकते हैं। यहां आप स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

PM flags off train to Mendipathar | Assam Times
image: Assam Time

मेंदी पथार पहुंचना बहुत आसान है। मेंदी पथार में मेंदी पथार नाम से रेलवे स्टेशन भी, ऐसे में नार्थ ईस्ट के किसी शहर से यहाँ पहुंचना काफी आसान हो जाता है। यहां आप गुवाहाटी रेलवे स्टेशन या दूधनै रेलवे स्टेशन से आसानी से पहुंच सकते हैं।

नजदीकी हवाई अड्डे की बात करें तो गोपीनाथ बारदोली हवाई अड्डा है जहाँ से आप टैक्सी या लोकल कैब लेकर मेंदी पथार जा सकते हैं।