ये मशहूर हिल स्टेशन्स है लखनऊ के पास मौजूद, छुट्टियों में कर सकते है अपना ट्रिप प्लान

देशभर में अपनी खास तहजीब के लिए जाने वाले शहर लखनऊ किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जहां गर्मी के कहर से लखनऊ की हवाएं भी अछूती नहीं रह पाती हैं. ऐसे में लखनऊ के आसपास कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स मौजूद है जिसकी सैर गर्मियों में आपके लिए बेस्ट ट्रिप साबित हो सकती है।
पंगोट हिल स्टेशन
लखनऊ से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंगोट हिल स्टेशन ऑल टाइम ठंडी जगहों में से एक है। जहां आपको खूबसूरत और शांत नजारा सीधा आपके के दिल पर दस्तक देता हैं। यह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
चित्रकूट
धार्मिक और एतिहासिक पयर्टक स्थलों के चाहने वालों के लिए चित्रकूट घूमना एक अच्छा स्थान है। जो कि लखनऊ से लगभग 231 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह चित्रकूट हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने अपने वनवास का कुछ समय चित्रकूट में ही बिताया था।
मुक्तेश्वर लखनऊ
लखनऊ से लगभग 417 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर । जो कि अब लखनऊ के कई पयर्टकों की पहली पसंद बन चुका है। यहां का मनमोहक नजारा किसी को भी आसानी से अपनी तरफ खींच सकता है।यहां आप अपना एडवेंचर ट्रिप भी एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां आप मुक्तेशवर महादेव मंदिर, भालु गाड झरना और मुक्तेश्वर धाम मंदिर और चौली की जाली पर हाईकिंग एडवेंचर भी कर सकते है।
भीमताल
लखनऊ से करीब 375 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमताल अपने शांत वातावरण के लिए काफी मशहूर है। यहां पर आप भीमताल झील एक्वेरियम, हिडिंबा पर्वत, भीमताल झील, सयाद बाबा की मजार और भीमेश्वर महादेव मंदिर जो कि भीमताल के फेसम टूरिस्ट स्पॉट में से एक है।