Beach पर ट्रिप करने से पहले झोला में डाल ले ये 5 चीजें, इनके बिना नहीं आएगा छुट्टियों का मजा

समुद्र की लहरें मानों दिल में एक सुकून पैदा करता है तभी तो गर्मियों की छुट्टी में बहोत से लोग बीच पर अपना हॉलिडे प्लान करते है। अन्य ट्रिप की तरह बीच हॉलिडे के लिए भी आपको अपने झोली यानी पैकिंग में कुछ सामग्रियों को शामिल करना होता है जिसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए, तो आइये एक नजर डालते है इस खास लिस्ट पर –

सनग्लास (Sunglasses)

समर हॉलीडे पर आपके फैंसी सनग्लासेस को बाहर लाने का सबसे सही समय है. इनके बिना समंदर किनारे की कोई भी तस्वीर अधूरी है. सनग्लासेस आपके बीच लुक (Beach Look) को पूरा करते हैं और फैशन के अलावा आपकी आंखों के लिए भी अच्छे हैं. ओवरसाइज्ड, कैट-आइड, एविएटर, और रेट्रो सनग्लासेस बेहद ट्रेंडी नजर आते हैं. आप अपनी आंखों को यूवी किरणों से बचाने के लिए बीच पर इन सनग्लासेस को कैरी जरूर करें।

बीच हैट्स (Beach Hats)

अपने समर हॉलीडे के दौरान स्टाइलिश ड्रेसेस के साथ ग्लैम टच देने के लिए राउंड हैट बिल्कुल परफेक्ट होती है. इसे फ्लोरल सनड्रेस या फिर ब्लैक मोनोकिनी के साथ पहनें, यह आपके आउटफिट को इंस्टा फोटो सेशन के लिए तैयार कर देगा. खूबसूरत रंगों के साथ क्लासिक स्ट्रॉ हैट लें या फिर फ्यूशिया और टील हैट पहन कर अपने स्टाइल को और बढ़ाएं।

स्विमसूट (Swimsuit)

अगर आप बीच हॉलिडे पर हैं तो फोटोज को इसे सोशल मीडिया पर जरूर डालेंगे. परफेक्ट बीच लुक देने के लिए कुछ कूल स्विमसूट का चुनाव करें. नियॉन स्विमवियर से लेकर पेस्टल मोनोकिनी तक चुनें जो ट्रेंड में हों।

कफ्तान ( Kaftans)

बीच हॉलीडे फैशनेबल कफ्तान या सारंग के बिना अधूरे हैं. अगर आप नियॉन या ब्राइट कलर का स्विमसूट या प्रिंटेड स्विमवियर पहन रही हैं तो इसके लिए न्यूट्रल कफ्तान चुनें. वहीं, अगर आप प्लेन स्विमवियर कैरी कर रही हैं तो ड्रेसी कफ्तान ट्राई करें।

सनस्क्रीन लोशन (Sunscreen Lotions)

सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन आपको काफी ज्यादा मदद करता है, खासतौर से आप वैसे स्थान पर हो जहाँ धुप तेजी होती है। आप अपनी स्किन टाइप अनुसार सनब्लॉक जैल या क्रीम का चयन करें और इसे अच्छे से अपने फेस और बॉडी पर लगाएं।