छुट्टियों में ट्रैकिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं एडवेंचर की कुछ बेहतरीन जगह

यदि आप गर्मी की छुट्टियों में ट्रैकिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए एडवेंचर के अनुभव के लिए कुछ बेहतरीन जगह है जहां आप परफेक्ट ट्रैकिंग प्वॉइंट का अनुभव कर सकते हैं। वैसे तो भारत में अनगिनत टैकिंग प्वॉइंट है पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हैं। आप अपने लिए बेस्ट ट्रैकिंग प्वॉइंट चुन सकते हैं और अपनी छुट्टियों को फुल इन्जॉय भी कर सकते हैं।
नैना पीक, उत्तराखंड
ट्रैकिंग के लिए अगर बात उत्तराखंड की न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता। उत्तराखंड में ऐसे कई ट्रैकिंग प्वॉइंट मौजूद हैं जहां आप अपनी छुट्टियों का मज़ा ले सकते हैं। लेकिन ट्रैकिंग के साथ-साथ अगर आप नैनीताल की मैंगो झील और समूचे नैनीताल शहर का बेहतरीन नजारा देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास नैना पीक बेस्ट ट्रैकिंग प्वाइंट है।
हाम्टा पास, हिमाचल प्रदेश
अगर आप किसी परफेक्ट ट्रैकिंग वाले हिल स्टेशन की तलाश में गर्मियों की छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो कुल्लू मनाली से बेहतर जगह शायद ही हो सकती है। यहां आप परफेक्ट ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। हिमाचल आने वाली पयर्टकों की पहली पसंद प्रकृति की अद्बभुत सुंदरता का प्रतीक कुल्लू मनाली ही होती है।
गोइच ला, सिक्किम
हिमालय की गोद में स्थित गोइच ला भारत के फेमस ट्रैकिंग प्वॉइंट्स में से एक है। यहां मौजूद कंचनजंगा से दिखने वाला खूबसूरत सन राइज का नजारा देखने में बहुत ही अद्भुत लगता हैं। इसके साथ ही गोइच ला से हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों को भी आप बिल्कुल पास से देख सकते है।
त्रियुंड ट्रैक, हिमाचल प्रदेश
पूरे भारत में हिमाचल प्रदेश ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है। साथ ही दिल्ली से वादियों का सफर करने वाले पयर्टकों के बीच त्रियुंड ट्रैक भी काफी मशहूर है। यहां आकर आप घने जंगलों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
तांडियादमोल ट्रैक, कर्नाटक
कर्नाटक के अंदर पश्चिमी घाट में तांडियादामोल ट्रैक जहां पर आपको घने जंगलों के साथ बहती नदियां और खूबसूरत विदेशी फूलों का नजारा भी अपनी ओर खींचता है। यह जगह ट्रैकिंग के लिए भी खासा लोकप्रिय हैं।