उत्तराखंड में भी छुपा है एक श्रीनगर! किसी जन्नत से कम नहीं है यहाँ के नज़ारे

Sweta Patel

Srinagar in Uttarakhand: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हसीन वादियों में घूमना भला किसे पसंद नहीं, यूँ ही इसे धरती का स्वर्ग नहीं कहते! लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की कश्मीर के अलावे देवभूमि उत्तराखंड में भी एक श्रीनगर छुपा हुआ है।

भारत में दो श्रीनगर हैं और ज्यादातर लोग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर को ही जानते हैं, ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौजूद श्रीनगर के बारे में बात करेंगे। यहाँ के नज़ारे भी किसी पर्यटक को लुभाने के लिए पर्याप्त है –

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छुपा है यह स्वर्ग, प्राकृतिक स्विमिंग पूल में नहाने का अपना ही मजा!

भले ही उत्तराखंड के श्रीनगर को कम लोग जानते हो लेकिन यहाँ भी आपको बिलकुल जन्नत सा नजारा देखने को मिलेगा, यह उत्तराखण्ड राज्य के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। अलकनन्दा नदी के किनारे बसा हुआ यह शहर  समर वेकेशन्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

credit: nomadenroute.com

आसपास की जगहें है मनमोहक

अगर आप श्रीनगर घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो यहाँ आपको कई ऐसी जगहें है जहा आपको जरूर जाना चाहिए, यहाँ का वैली व्यू पाइंट, कीर्तिनगर गांव, धारी देवी मंदिर आदि पर्यटकों के बीच काफी फेमस है।

नेचर लवर्स को जगह और भी ज्यादा पसंद आएगी, यहां का मौसम आपको ठहरने के लिए मजबूर कर देगा।

ये भी पढ़ें: प्रकृति की गोद में बबल होटल में रहना किसी जादुई सपने से कम नहीं! जाने कहाँ है ये यूनिक स्टे

https://www.instagram.com/p/Csv-NSqv4s9/?hl=en

हर साल लगता है मेला

आपको बता दे कि हर साल इस क्षेत्र में बैकुंठ चतुर्दशी मेला भी लगता है, यह गढ़वाल क्षेत्र का ये सबसे लोकप्रिय फेस्टिवल है। ये मेला दिवाली के 14वें दिन लगाया जाता है, दिवाली चाहे अक्टूबर हो या नवंबर में, ये त्योहार 14 वे दिन मनाया जाता है।

इसमें कुछ अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं होती हैं। इस त्योहार का गढ़वाल के लिए बहुत ज्यादा महत्व है। इस दौरान पूरा शहर रोशनी से जगमग करता रहता है।

ये भी पढ़ें: यह है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, अपने राजस्थान की यात्रा में जरूर करें शामिल

https://www.instagram.com/p/CrdeZe1JdRc/

श्रीनगर कैसे पहुंचे?

श्रीनगर पहुंचना बेहद आसान है। यहां आप आसानी से ऋषिकेश या हरिद्वार से बस लेकर पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश से श्रीनगर की दूरी लगभग 109 किमी है।

उत्तराखंड के देवप्रयाग से भी आप आसानी से श्रीनगर पहुंच सकते हैं। देवप्रयाग से श्रीनगर की दूरी लगभग 36 किमी है। देवप्रयाग से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment