Monsoon Road Trip: मानसून में लेना चाहते है रोड ट्रिप का आनंद, नोट कर लीजिए इन बेस्ट रूटों को 

Sweta Patel

मानसून में किसी ट्रिप पर जाने का अलग ही मजा है और खासतौर से जब महीना मॉनसून का हो तो यह मजा और भी बढ़ जाता है। सर्दी हो या गर्मी दोनों ही मौसम की अपनी अपनी खामियां होती है लेकिन मानसून एक ऐसा सुहावना मौसम होता है जब आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं।

खासतौर से मानसून के दौरान किया गया रोड ट्रिप आपके लिए एक यादगार ट्रिप बन जाएगी, ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे रूट के बारे में बात करने वाले है जहां पर यात्रा करना आपके लिए यादगार हो सकता है। तो चलिए शुरू करते है –

दार्जिलिंग से गैंगटोक

दार्जिलिंग से गैंगटोक का सफर भी काफी खूबसूरत हो सकती है, यहां बरसात में पहाड़ों की खूबसूरती देखने लायक होती है। दार्जिलिंग से गैंगटोक की दूरी मजह 100 किलोमीटर है। जिसे आप मॉनसून में आराम से तय कर सकते हैं।

मुंबई से लोनावला

आप मुंबई से लोनावला के लिए भी रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं, बारिश के मौसम में यहां घूमने का मजा ही अलग है। यहां मौजूद वॉटरफॉल्स, हरियाली और पर्वत श्रृंखला आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ यहां के लिए भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

बैंगलोर से ऊटी

बैंगलोर से ऊटी के हिल स्टेशन तक धुंधली घुमावदार सड़कें आपके लिए एक आदर्श सड़क यात्रा हो सकती हैं, पहाड़ियां पूरी तरह से हरियाली से आच्छादित हैं जो आपके होश उड़ा देगी।

आप बांदीपुर रिजर्व फॉरेस्ट के पास भी रुक सकते हैं और वहां के वन्य जीवन का अनुभव कर सकते हैं। बैंगलोर से ऊटी की मानसून सड़क यात्रा कैमरे में तस्वीरों को कैद करने वालों के बीच पसंदीदा है।

ये भी पढ़ें: Monsoon में बना रहे हैं बाहर घूमने का प्रोग्राम तो इन बातों का रखें खास ख्याल

मुंबई से गोवा

मुंबई से गोवा एक शानदार लॉन्ग ड्राइव है जिसे आप शायद ही कभी भूल पाएंगे, पश्चिमी घाट और रेतीले समुद्र तटों की हरी-भरी हरियाली आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करेगी। मानसून का मौसम इस यात्रा में चार चांद लगा देगा। स्थानीय कोंकण व्यंजनों का आनंद लेने के लिए आप फूड जॉइंट्स के पास रुक सकते हैं।

मुंबई से सड़क मार्ग से गोवा पहुंचने में लगभग 13-14 घंटे लगते हैं। रास्ता निस्संदेह मंत्रमुग्ध करने वाला है, बीच में कई स्थान हैं जहाँ आप रुक सकते हैं। इस लिस्ट में सतारा, कोल्हापुरी, बेलगाम आदि शामिल है।

चेन्नई से पुंडुचेरी

वीकेंड पर अगर आप रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो चेन्नई से पुंडुचेरी का रास्ता तय करें. यहां बंगाल की खाड़ी की खूबसूरती और काफी खूबसूरत इमारतें देखने को मिल सकती हैं।

चेन्नई से सबसे लोकप्रिय ड्राइविंग गेटवे में शामिल पांडिचेरी को प्रसिद्ध रूप से ‘द फ्रेंच रिवेरा ऑफ द ईस्ट’ के रूप में जाना जाता है। इसका फ्रांसीसी प्रभाव आप यहां की वास्तुकला, रीति-रिवाजों और व्यंजनों में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। यह जगह एक प्रसिद्ध एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में भी जानी जाती है।

पांडिचेरी में व्हाइट टाउन, प्रोमेनेड बीच, ऑरोविले, पैराडाइज बीच, श्री अरबिंदो आश्रम, अरिकामेडु, श्री मनाकुला विनयगर मंदिर, पांडिचेरी संग्रहालय यहां की देखने लायक जगह है। चेन्नई से पांडिचेरी की दूरी 165 किलोमीटर है।

ये भी पढ़ें: नाइट आउट के है शौकीन तो ये शहर है आपके लिए खास, नाईट लाइफ इन्जॉय करने के लिए जरूर करें सैर

Share This Article
Leave a Comment