अगर आप विदेश यात्रा करते है या करने की प्लानिंग में है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, आपको जानकर गर्व होगा कि पासपोर्ट इंडेक्स की लेटेस्ट रैकिंग में भारत को फायदा मिला है और हमारा पासपोर्ट अब और भी मजबूत हो गया है।
साल 2022 की तुलना में इंडियन पासपोर्ट पांच स्थान ऊपर आ गया है, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की लेटेस्ट रैकिंग में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर आ गया है। अब भारतीय पासपोर्ट के साथ हम बिना वीजा के 57 देशों की यात्रा कर सकेंगे।
यह देश टॉप पर
इस रैकिंग में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का है। इसे पहला स्थान मिला है। इसके पासपोर्ट की मदद से 192 देशों की वीजा मुक्त यात्रा की जा सकती है। दूसरे स्थान पर इटली, स्पेन और जर्मनी का स्थान है। इनके पासपोर्ट धारक 190 देशों की बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।
तीसरे स्थान पर जापान के साथ ही ऑस्ट्रिया और फिनलैंड जैसे देश हैं। बिना पूर्व वीजा के इनके नागरिक 189 गंतव्य स्थलों की यात्रा करने में सक्षम हैं। रैंकिंग में दो स्थानों के सुधार के साथ ब्रिटेन चौथे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें: Cherrapunji of South: यह है दक्षिण भारत का “चेरापूंजी”, मानसून आते ही बन जाता है स्वर्ग
अमेरिका चौथे पायदान पर
इस रैंकिंग में अमेरिका का स्थान आठवां है और अमेरिका के पासपोर्ट धारक 184 देशों की बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। वहीं पूरी तरह वीजा मुक्त देशों में 12 देश शामिल हैं।
पड़ोसियों का हाल बेहाल
अगर बात करें इंडिया के पड़ोसी देश अफगानिस्तान की तो ये हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट के आधार पर सबसे नीची रैंकिंग पर खड़ा है इसके साथ पाकिस्तान का भी बुरा हाल है। पाकिस्तान इस लिस्ट में निचे से चौथे पायदान पर है।