ताजमहल ही नहीं मथुरा का यह मंदिर भी है प्रेम का प्रतिक, विदेशी सैलानियों के बीच है बेहद फेमस

प्रेम के प्रतिक की जब भी बात होती है जुबां पर ताजमहल का नाम सबसे पहले आता है लेकिन मथुरा के वृंदावन का प्रेम मंदिर आगरा के ताजमहल जैसा ही प्रेम का प्रतीक। भारत के साथ साथ यह मंदिर पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है जहाँ विदेशी सैलानी भी खूब पहुंचते है।

इस मंदिर की सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है, यहाँ की शांति और भव्य कारीगरी के बारे में बताने पर शब्द कम पड़ जाए। तो आइये आज हम आपको इस प्रेम मंदिर की कुछ रोचक तथ्यों से रूबरू कराते है जिसके बारे में आप सुनकर शायद एक बार यहां आने पर मजूबर हो जाएं –