Road Trip Destinations In Monsoon: बारिश में घूमने का अलग ही मजा है क्योंकि चारों ओर हरियाली छाल जाती है। प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी बाइक या कार से रोड ट्रिप का मजा लेते हैं।
ऐसे में आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको मॉनसून के दौरान रोड ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए, इन जगहों के रोड ट्रिप पूरा करने के बाद आपके पास किस्सों की भरमार होगी जिसे आप हमेशा के लिए औरों को सुनाते रहेंगे। तो आइये शुरू करें –
मनाली से लेह
बाइकर्स के बीच जो रोड ट्रिप सबसे अधिक लोकप्रिय है वह है लेह का। भले ही इस सड़क की ड्राइव आपको एक चुनौती देती है, लेकिन इसके मनोरम दृश्य के आगे यह चुनौती हर ट्रैवेलर को स्वीकार होती है। ऐसे में अगर आप मानसून के दौरान एक एडवेंचर से भरे रोड ट्रिप पर जाने की सोच रहे है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है अद्भुत Sunrise का नजारा, ये रही टॉप 5 जगहें
दिल्ली से अल्मोड़ा
यूं तो मॉनसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में जाना खतरनाक माना जाता है क्योंकि इस मौसम में लैंडस्लाइड्स का खतरा काफी ज्यादा रहता है. लेकिन अगर आपको रास्तों की अच्छी पहचान है तो आप यहां जा सकते हैं।
मॉनसून में आप पहाड़ों की सुंदरता का मजा लेने के लिए रोड ट्रिप के जरिए दिल्ली से अल्मोड़ा जा सकते हैं. दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 370 किलोमीटर है। इस दौरान आपको रास्ते में कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी. दिल्ली से अल्मोड़ा जाते समय बीच में मुक्तेश्वर, भीमताल, लैंसडाउन, जागेश्वर मंदि, कसार देवी मंदिर द्वाराहाट जैसी जगहें आएंगी।
मुंबई से गोवा
लॉन्ग ड्राइव के शौक़ीन मुंबई से गोवा जा सकते हैं, अगर आप इस रोड ट्रिप को चुनते है तो इसकी यादों शायद ही आप कभी भुला पाएंगे। रास्ते में कई खूबसूरत नजारे आएंगे जो आपको शानदार अनुभव प्रदान करेगी। मानसून का मौसम इस यात्रा में चार चांद लगा देगा। स्थानीय कोंकण व्यंजनों का आनंद लेने के लिए आप फूड जॉइंट्स के पास रुक सकते हैं।
मुंबई से गोवा आप NH 48 के जरिए जा सकते हैं, मुंबई से गोवा की दूरी 590 किलोमीटर है जहां पहुंचने के लिए आपको लगभग 10 से 11 घंटे का समय लगेगा। मुंबई से गोवा जाने के लिए रास्ते काफी स्मूद हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: Road Trip: मानसून में बस एक बार कर ले ये रोड ट्रिप, जीवन भर सुनाएंगे यादगार किस्से
दार्जिलिंग से गैंगटॉक
मॉनसून में पहाड़ों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो दार्जलिंग से गैंगटॉक जा सकते हैं. मॉनसून में रोड ट्रिप से जरिए यहां जाना आपके लिए यादगार बन जाएगा. बारिश के मौसम में यहां बादल बहुत नीचे आ जाते हैं।
दार्जिलिंग से गैंगटॉक जाने के रास्ते में आपको कई मंदिर और मोनेस्ट्री दिख जाएंगी. दार्जिलिंग से गैंगटॉक तक की दूरी 100 किलोमीटर है जहां आप NH10 से जा सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको सिर्फ 4 घंटे का समय लगेगा।
मुंबई से लोनावला
रिमझिम बारिश का आनंद तो ट्रिप पर ही आता है, ऐसे में अगर आप मुंबई में रहते है तो मानसून के दौरान आपको लोनावला का रोड ट्रिप जरूर करना चाहिए। रोड़ ट्रिप में यहां मौजूद वॉटरफॉल्स की खूबसूरती देखते ही बनती है। हर तरफ हरियाली और सहयाद्री पर्वत श्रृंखला को देखते हुए सफ़र का आनंद लेना किसी जन्नत से कम नहीं। रोड़ ट्रिप पर आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं।
चेन्नई से पांडिचेरी
ईस्ट कोस्ट बुलेवार्ड के रूप में भी जाना जाता है, चेन्नई को पांडिचेरी से जोड़ने वाली सड़क है और इसकी सड़क के कारण इसे मानसून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है, जो भारत की बेहतरीन सड़कों में से एक है। आप बहुत ही सुंदर दृश्यों के साथ इस मानसून ड्राइव का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘ट्राइबल हार्टलैंड ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर यह जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद