झीलों और झरनों का सौंदर्य उफान पर! मानसून आते ही स्वर्ग बन गई राजस्थान की यह जगह

Sweta Patel

वैसे तो राजस्थान का कोना कोना टूरिज्म के लिहाज से काफी समृद्ध है, पूरे साल देश विदेश के लाखों लोग यहाँ की यात्रा करते है और अलग अलग शहरों में फैले यहाँ की संस्कृति और जीवन से रूबरू होते है। 

लेकिन बात जब मानसून की होती है तो राजस्थान का एक ऐसा भी जगह है जो इस मौसम में बिलकुल स्वर्ग जैसा बन जाता है। यहाँ कई वॉटरफॉल है जो अपने सौंदर्य के उफान पर होते है।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है राजस्थान की ये अद्भुत जगह, क्या आप गए है यहाँ?

दोस्तों हम जिस जगह की बात कर रहे है वह दक्षिणी राजस्थान की खूबसूरत जगह उदयपुर है, इस मौसम में जब आप यहाँ की यात्रा करेंगे तो हरी-भरी अरावली की वादियां और बहते झरने देख आपका मन आनंदित हो जाता है।

उदयपुर में वैसे तो काफी सारे पर्यटन स्थल हैं। लेकिन, यहां की खूबसूरती में मॉनसून चार चांद लगा देता है, यहां की झीलें और झरने मॉनसून के शुरू होते ही बहने लगते हैं. इस समय इनकी खूबसूरत छटा अपने पूरे उफान पर होती है।

Share This Article
Leave a Comment