Mini Thailand in India: भारत में भी मौजूद है एक ‘मिनी थाईलैंड’, प्राकृतिक खूबसूरती में खो जाएगा दिल
अगर आपको थाईलैंड घूमना है और बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं तो इंडिया में ही है ऐसी खूबसूरत जगह जिसे देखकर थाईलैंड भूल जाएंगे, इतना ही नहीं यहाँ की खूबसूरती ऐसी है कि यहाँ आने वाले टूरिस्ट इसे मिनी थाईलैंड भी कहते है।
यह जगह भारत के उत्तरी हिस्से में मौजूद हिमाचल प्रदेश में स्थित है। वैसे तो हिमाचल की खूबसूरती अपने आप में ही जन्नत है लेकिन खासतौर से यहाँ मौजूद मिनी थाईलैंड पूरे भारत के टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर है।
हम बात कर रहे है हिमाचल में बसे जीभी की जिसे मिनी थाईलैंड भी कहा जाता है, यहां के पहाड़, हरियाली भरी जगह किसी भी टूरिस्ट का मन मोह लेती है।
इस मिनी थाईलैंड को जीभी का एक छिपा हुआ रत्न कहा जाता है जो समृद्ध वन क्षेत्र के अंदर स्थित है। मिनी थाईलैंड इस जगह का पर्यटक नाम है, हालांकि स्थानीय लोग इस जगह को कुली कटंडी और वीर की आर कहते हैं।
यहां पर नदी दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती है, जिसे देखकर आपको पूरी थाईलैंड वाली फील आएगी, ये दो बड़ी चट्टानें या शिलाखंड ही यहां आकर्षण का केंद्र हैं।
तीर्थन घाटी में स्थित जीभी सैलानियों के बीच बेहद पॉपुलर डेस्टिनेशन है और यहाँ देश और विदेश से बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं, इस गांव को सीक्रेट और ऑफबीट डेस्टिनेशन कहा जाता है।
प्रकृति को बेहद ही करीब महसूस करने के लिए जीभी से बढ़िया कोई जगह नहीं है, यह शांत और सुकून भरी जगह प्रकृति और पहाड़ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
जीभी में एक खूबसूरत वाटरफॉल भी है जिसे बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा। घने जंगलों में स्थित इस झरने का गिरते हुए पानी की आवाज किसी मधुर संगीत से कम नहीं लगती है।