हरियाली के बीच, पानी पर तैरते आनंद के पल, भूल नहीं पाएंगे अलाप्पुझा की यात्रा

Sweta Patel
insta: joey_wonders

भारत के दक्षिण हिस्से में प्रकृति, इतिहास और संस्कृति का एक अलग ही रंग देखने को मिलता है, दक्षिण भारत के हर राज्य की अपनी अलग ही खूबसूरती है। इन्हीं में से एक बेहद ही खूबसूरत जगह है अलेप्पी जिसे अलाप्पुझा भी कहा जाता है।

अलाप्पुझा केरल में लक्षद्वीप सागर पर स्थित एक शहर है जो अपने बैकवाटर नहरों, समुद्र तटों, धान के खेतों और लैगून के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ हर साल काफी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Joey (@joey_wonders)

इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे पूरब का वेनिस भी कहकर भी पुकारा जाता है। तो चलिए हम आपको इस लेख और तस्वीरों के माध्यम से इस खूबसूरत शहर की यात्रा करवाते है –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erika Muñiz (@eriika_muniz)

अलाप्पुझा बीच को अलेप्पी बीच भी कहा जाता है। घने ताड़ के पेड़ों के साथ, एक प्राचीन लाइटहाउस, प्राचीन दृश्य, और समुद्र, नहरों, लैगून और मीठे पानी की नदियों का एक आकर्षक मिश्रण इस बीच को घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान बनाता है।

यह अपनी नौका दौड़ प्रतियोगिता यानी बोट रेस के लिए भी प्रसिद्ध है, यह दौड़ स्नेक बोट यानी संकरी वाली नावों पर की जाती है। नौका रेस का समय और दिनांक स्थानीय प्रशासन और मलयालम कैलेंडर के अनुसार तय किया जाता है।

Kerala's boat race season begins: Here is a list of the main races, their dates and locations - The Hindu

अलाप्पुझा के आसपास आपको बेहद ही खूबसूरत गांव मिलेंगे जहाँ आप घूम सकते है साथ ही कुछ वक्त भी बिता सकते है, यहाँ आपको स्थानीय खान-पान, पहनावे और दूर दूर तक फैले खेतों के मनोहारी नजारे मिलेंगे।

ढेर सारे नारियल से लदे पेड़, मसालों की सुगंध और लोककला के मनमोहक दृश्य भी इन गाँवों में दिखाई देंगे। शहर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से दूर ये गाँव आपको स्फूर्ति और ताजगी से भर देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peri (@parimahmodir)

आप अलाप्पुझा के यात्रा के दौरान हाउसबोट में भी रहने का आनंद उठा सकते है, इनमें आपको सामान्य सुविधाओं से लेकर लक्ज़री 5 स्टार सुविधाओं तक सभी कुछ मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pramit Mondal (@mondalpramit)

साफ़, चमकीले पानी पर तैरते ये बेमिसाल कारीगरी के नमूने बहुत आरामदायक भी हैं और प्रकृति के करीब भी क्योंकि इन्हें लकड़ी, नारियल के जूट, बांस और अन्य प्राकृतिक साधनों की कारीगरी से बनाया और सजाया जाता है।

देश के किसी भी शहर से अलाप्पुझा पहुंचना बेहद ही आसान है, इस जगह एक रेलवे स्टेशन भी  है। यहाँ से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर है और त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 150 किलोमीटर। आपको दिल्ली व अन्य शहरों से यहाँ के लिए ट्रेन मिल सकती है।

Share This Article
Leave a Comment