भारत के दक्षिण हिस्से में प्रकृति, इतिहास और संस्कृति का एक अलग ही रंग देखने को मिलता है, दक्षिण भारत के हर राज्य की अपनी अलग ही खूबसूरती है। इन्हीं में से एक बेहद ही खूबसूरत जगह है अलेप्पी जिसे अलाप्पुझा भी कहा जाता है।
अलाप्पुझा केरल में लक्षद्वीप सागर पर स्थित एक शहर है जो अपने बैकवाटर नहरों, समुद्र तटों, धान के खेतों और लैगून के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ हर साल काफी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते है।
View this post on Instagram
इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे पूरब का वेनिस भी कहकर भी पुकारा जाता है। तो चलिए हम आपको इस लेख और तस्वीरों के माध्यम से इस खूबसूरत शहर की यात्रा करवाते है –
View this post on Instagram
अलाप्पुझा बीच को अलेप्पी बीच भी कहा जाता है। घने ताड़ के पेड़ों के साथ, एक प्राचीन लाइटहाउस, प्राचीन दृश्य, और समुद्र, नहरों, लैगून और मीठे पानी की नदियों का एक आकर्षक मिश्रण इस बीच को घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान बनाता है।
यह अपनी नौका दौड़ प्रतियोगिता यानी बोट रेस के लिए भी प्रसिद्ध है, यह दौड़ स्नेक बोट यानी संकरी वाली नावों पर की जाती है। नौका रेस का समय और दिनांक स्थानीय प्रशासन और मलयालम कैलेंडर के अनुसार तय किया जाता है।
अलाप्पुझा के आसपास आपको बेहद ही खूबसूरत गांव मिलेंगे जहाँ आप घूम सकते है साथ ही कुछ वक्त भी बिता सकते है, यहाँ आपको स्थानीय खान-पान, पहनावे और दूर दूर तक फैले खेतों के मनोहारी नजारे मिलेंगे।
ढेर सारे नारियल से लदे पेड़, मसालों की सुगंध और लोककला के मनमोहक दृश्य भी इन गाँवों में दिखाई देंगे। शहर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से दूर ये गाँव आपको स्फूर्ति और ताजगी से भर देंगे।
View this post on Instagram
आप अलाप्पुझा के यात्रा के दौरान हाउसबोट में भी रहने का आनंद उठा सकते है, इनमें आपको सामान्य सुविधाओं से लेकर लक्ज़री 5 स्टार सुविधाओं तक सभी कुछ मिलेगा।
View this post on Instagram
साफ़, चमकीले पानी पर तैरते ये बेमिसाल कारीगरी के नमूने बहुत आरामदायक भी हैं और प्रकृति के करीब भी क्योंकि इन्हें लकड़ी, नारियल के जूट, बांस और अन्य प्राकृतिक साधनों की कारीगरी से बनाया और सजाया जाता है।
View this post on Instagram
देश के किसी भी शहर से अलाप्पुझा पहुंचना बेहद ही आसान है, इस जगह एक रेलवे स्टेशन भी है। यहाँ से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर है और त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 150 किलोमीटर। आपको दिल्ली व अन्य शहरों से यहाँ के लिए ट्रेन मिल सकती है।