प्रकृति के अलग अलग नजारो से मध्य प्रदेश काफी समृद्ध है, और बात जब मानसून की हो तो मध्य प्रदेश का एक ऐसा भी जिला है जहाँ महज 60 किलोमीटर के दायरे में ही 4 ऐसे बेहतरीन वॉटरफॉल है जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते है।
जी हाँ, हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के उस एकलौते जिले रीवा के बारे में जिसे जलप्रपातों का शहर कहा जाता है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ रीवा के कुछ बेहतरीन वॉटरफॉल के बारे में बताने वाले है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए –
पुरवा जलप्रपात
पुरबा जलप्रपात 200 फीट ऊंचे (लगभग 67 मीटर) हैं और एक खूबसूरत दृश्य की झलक पेश करता हैं। जलप्रपात तीव्र हैं और पानी की भारी मात्रा हर सेकंड गिरती है। रीवा पठार की चट्टानों से उतरते हुए फॉल्स रिवर टौंस पर हैं। जब बारिश पूरी तरह से होती है तो यात्रा करना सबसे अच्छा होता है।
बहुती जलप्रपात
बहूटी मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है। यह सेलर नदी पर है क्योंकि यह मौहगंज की घाटी के किनारे से निकलकर बिहड़ नदी में मिलती है, जो तमसा या टोंस नदी की सहायक नदी है। यह चचाई जलप्रपात के पास है। इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है।
ऐसे पहुंचें– ओड्डा नदी, सीतापुर से निकलकर 40 किलोमीटर दूरी के बाद मऊगंज से 15 किलोमीटर दूर बहुत ग्राम के निकट, बहुत जलप्रपात का निर्माण करती है।
चचाई जलप्रपात
चचाई जलप्रपात रीवा, मध्य प्रदेश के पास बिहड़ नदी पर 130 मीटर से अधिक ऊँचाई पर स्थित हैं, यह झरना मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे ऊंचे झरनो में से हैं और भारत में सबसे अधिक एकल-बूंद वाले झरनों में गिना जाता हैं।
इस नदी में एक निर्माण किया गया है, जो बिहड़ नदी के पानी को दो हिस्सों में बांटता है, एक तोना पनबिजली संयंत्र में विद्युत उत्पादन के लिए और दूसरा आधा पास के गांवों में सिंचाई के लिए।
ऐसे पहुंचें- रीवा से 46 किलोमीटर दूर है। रीवा से सिरमौर से यहां पहुंचा जा सकता है। सिरमौर से 8 किलोमीटर दूर है।
क्योटी जलप्रपात
रीवा में परिवार और दोस्तों के साथ एक सुखद समय के लिए, क्योटी झरना पर जाएँ। यह भारत का 24 वां सबसे ऊंचा झरना है और वास्तव में लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
यह वॉटरफॉल शहर से 40 किमी. व सिरमौर से 10 की दूर स्थित है। महाना नदी पर बने इस झरने की ऊंचाई करीब 130 मीटर है। क्योटी जलप्रपात अपनी आकर्षक सुंदरता से ट्रैकर्स और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां यूपी बिहार के लोग सबसे ज्यादा आते है।
ऐसे पहुंचें- रीवा से सड़क के रास्ते सिरमौर पहुंचकर यहां जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- भीड़ भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बसा हिमाचल का यह गांव, जन्नत जैसी है यहाँ की खूबसूरती
- बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है राजस्थान की ये अद्भुत जगह, क्या आप गए है यहाँ?
- क्या आपने देखा है ‘राजस्थान का स्विट्जरलैंड’? बन चूका है फेमस फोटोशूट पॉइंट, कई फिल्मों की भी हो चुकी है शूटिंग
- नैनीताल के बिलकुल पास है यह बेहद खूबसूरत गांव, आज भी पर्यटक है अनजान! खूबसूरती मन मोह लेगी