दिल्ली-जयपुर के नजदीक इस मौसम में शार्ट ट्रिप के लिए भीड़ से दूर ये हैं कुछ शानदार जगहें !

दिल्ली, जयपुर और आस पास के शहर वासियों के लिए यूँ तो घूमने के लिए काफी सारे जगहें हैं और गर्मियों में तो सबसे पहले लोग पहाड़ों की तरफ निकल ही जाते हैं लेकिन सर्दियों के मौसम में पर्यटकों का रुख राजस्थान के पर्यटन स्थलों की तरफ हो जाता है, और हो भी क्यों ना…
राजस्थान की खूबसूरती और कल्चरल हेरिटेज की बात ही कुछ ऐसी है और अगर मौसम साथ दें तो इससे बेहतर जगह और कहीं नहीं। राजस्थान की बहुत सी जगहें पर्यटकों के लिए अब बेहद फेमस हो चुकी हैं लेकिन अगर आप पर्यटकों की भीड़ से दूर कुछ छिपी हुए शानदार जगहों को ढूंढ रहें हैं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं….
अलवर
राजस्थान यूँ तो अपने शाही किलों के लिए बेहद लोकप्रिय है लेकिन अगर आप किसी ऐसा शहर ढूंढ रहें हैं जो शाही किलो के साथ खूबसूरत झीलों, अरावली की पहाड़ियों और हरे भरे घने जंगलों के साथ अद्भुत जंगल सफारी के अनुभवों से भरा हुआ हो तो बिना सोचे आपको दिल्ली या जयपुर से अलवर सिटी के लिए निकल जाना चाहिए।

अलवर में घूमने कहाँ जाएँ ?
- बाला किला
- सागर झील
- सिलीसेढ़ झील
- मूसी महारानी की छतरी
- सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य
- कंपनी बाग
सांभर लेक
दिल्ली या जयपुर में रहने वालो के लिए दुरी की वजह से कच्छ के रण घूमने जाने का प्लान बनाना इतना आसान भी नहीं है तो आपको बता दें की राजस्थान में भी मौजूद है एक विशाल सफ़ेद रण।
यह झील कितनी खूबसूरत है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा लीजिये की यह जगह बॉलीवुड की फेवरेट शूटिंग डेस्टिनेशंस में से एक है और रामलीला, पी के जैसी फेमस मूवीज की शूटिंग भी यहाँ हो चुकी है। साथ ही ये जगह पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहाँ हज़ारों देशी विदेशी पक्षियों का ताँता लगा रहता है।

आस पास में घूमने के लिए जगहें:
शाकम्भरी माता मंदिर
विराट नगर
महाभारत काल में पांडवों द्वारा बिताया गया वनवास और 1 वर्ष का अज्ञातवास के बारे में तो अपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है की पांडवों ने 1 वर्ष का अज्ञातवास जहाँ बिताया था वो रहस्यमयी मत्स्यनगर या विराट नगर राजस्थान में अलवर और जयपुर शहर की बीच में स्थित है। विराट नगर एक ऐसा स्थान है जो चारों ओर हरी-भरी हरियाली और विशिष्ट आकार की विशाल चट्टानों से भरा है।
साथ ही वहां आपको प्राचीन गुफाएं भी मिलेंगी और अशोक सम्राट के शिलालेख भी आप वहां देख सकते हैं। इन सभी के साथ आपको बता दें की जब आप यहाँ जायेंगे तब आज भी आस पास की भौगोलिक स्थिति से विराट नगर की भौगोलिक अवस्था को आप बेहद अलग पाएंगे जो की हर किसी को यहाँ आने को मजबूर कर देती है।
विराट नगर के कुछ खास पर्यटन स्थल
- बौद्ध मठ के अवशेष
- अशोक शिलालेख
- बीजक की पहाड़ी
- गणेश गिरी मंदिर और संग्रहालय
- भीम की डूंगरी
- नसियां जैन मंदिर
किशनगढ़
अगर आप एक ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो पर्यटकों की भीड़ से कोसों दूर हो और जहाँ आप खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों के बीच झील किनारे कुछ पल अपने साथी या फिर अकेले बिताना चाहते हैं तो किशनगढ़ होनी चाहिए आपकी पहली पसंद। किशनगढ़ में मौजूद डंपिंग यार्ड जहाँ राजस्थान के स्विट्ज़रलैंड के तौर पर जाना जाता है लेकिन इस शहर के भीतर गुंदोलाव झील के चरों और काफी सारी छिपी हुई जगहें हैं जहाँ जाकर आप खूबसूरत पलों को अपनी यादों में हमेशा के लिए सेव कर सकते हैं।
किशनगढ़ के कुछ खास पर्यटन स्थल
- आसन की टेकरी (महाकाली मंदिर)
- किशनगढ़ डंपिंग यार्ड
- प्राचीन नवग्रह मंदिर
- सुख सागर पार्क
- गुंदोलाव झील
- भैरव घाट बालाजी मंदिर
- किशनगढ़ किला
- लेक व्यू टी पॉइंट
रणथंभौर, सवाई माधपुर:
राजस्थान पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है उसकी एक बड़ी वजह है रणथंभौर की टाइगर सफारी। रणथंभौर अपनी शांति, प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है जिसकी यात्रा में आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पा सकते हैं साथ ही चीतों और अनेक जानवरों और पक्षियों को देखकर अपनी राजस्थान यात्रा को बहुत यादगार बना सकते हैं।

आसपास के पर्यटन स्थल:
- टाइगर सफारी
- रणथम्भौर का किला
- त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर
- सूरवाल झील
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा और आप ऐसी ही और जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर नीचे दिए गए लिंक के द्वारा जा सकते हैं:
यूट्यूब चैनल लिंक:
https://youtube.com/c/WEandIHANA