Goa Trip Guide: अगर बना रहे है गोवा जाने का प्लान तो ये रही आपके लिए परफेक्ट ट्रिप गाइड

अगर आप गोवा जाने के लिए अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ प्लान बना रहे हैं और अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपनी यात्रा को और भी आसान तो बना सकते हैं, इसके अलावा आप गोवा को अंदाज़ में एक्सप्लोर भी कर सकते हैं

गोवा आकर आप यहां पर नाइट लाइफ, गोवा बीच और पार्टीज़ का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां रहने, घूमने, खाने और मार्केट से खरीदारी भी कर सकते हैं।

सनडाउन के बाद के नज़ारे

जब आप गोवा घूमने आएं है तो यहां की नाइट लाइफ को देखना और एंजॉय करना बिलकुल न भूलें। साथ ही आप यहां सनडाउन, यानी शाम ढलने के बाद गोवा की शाम के मजे ले सकते है। इसके लिए आप मोरजिम और वागाटोर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। इसके साथ ही गोवा में रेस्टोरेंट और बार काफी लोकप्रिय हैं।

वाटर एक्टिविटीज

यदि आप अड्वेंचर पसंद करते है, तो आपको यहां आ कर वाटर स्पोर्ट्स ज़रूर ट्राई करना चाहिए। इसके साथ ही आप यहां याट से भी गोवा की खूबसूरती को देख सकते हैं। आपको यहां पर नीले गहरे समुद्र की खूबसूरती देखने को मिलेगी और वहां पर प्लान की गई ऐक्टिविटीज़ आपके लिए सिंधी भर की याद बन जायेगी।

सी फूड का स्वाद लें

यदि आप यहां फ्रेश सी फूड का स्वाद लेना चाहते हैं, तो यहां आपको फिश थाली जिसकी लोकल कीमत करीब 150 रुपए की होती है, जिसे आप अपने मील का भी हिस्सा बना सकते है। इसके साथ ही आप गोवा में रहते हुए फैंसी बेक्ड और श्रिम्प फिश का स्वाद ज़रूर चखे। आप गोवा के लोकल डिश का भी टेस्ट ट्राई कर सकते हैं।

क्या खरीदें

गोवा से आप सिल्वर ज्वेलरी, काजू, कोकोनट ऑयल, ड्रीम कैचर और कोकूम जैसी चीजें खरीद सकते हैं। इसके अलावा गोवा का टिबेटन मार्केट पहले से ही काफी लोकप्रिय है। आप समय निकालकर आर्टीसनल मार्केट भी जा सकते हैं। यहां आपको गिफ्टिंग के लिए ऐसी काफी सारी चीजें मिलती हैं। इसके अलावा कलंगुट मार्केट भी काफी सस्ता मार्केट है, जहां आप कम दामों में खरीदारी कर सकते हैं।

कहां रुकें

आप गोवा आ कर होटल के अलावा विला और वेकेशन रेंटल में भी रुकने का सोच सकते हैं। आपको कहा रुकना है ये आप अपने बजट के हिसाब से भी सोच सकते हैं। रहने के लिए आप कम भीड़-भाड़ वाली जगहों को चुनें, जिससे आप गोवा के बेहतर और खूबसूरत नज़ारों का मजा ले सके।