सरकार करा रही…बुजुर्गों को फ्लाइट से मुफ्त तीर्थयात्रा, इन्हें मिल रहा है योजना का लाभ!

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

हवाई जहाज से यात्रा करना बहुत से लोगों का सपना होता है, कुछ लोग तो इसे पूरा कर लेते है लेकिन बहुत से लोग सपना लिए ही बूढ़े हो जाते है। लेकिन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के एक योजना के तहत अब हवाई जहाज से बुजुर्गों को यात्रा करवाई जा रही।

21 मई को मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 21 मई को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए 32 बुजुर्गों को हरी झंडी दिखाई। तो आइए जानते है सरकार की यह योजना क्या है और इसकी विस्तृत जानकारी –

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना?

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जाती है।

सीएम चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू की थी और अभी तक इस योजना में 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। हाल ही में लिये गये निर्णय के अनुसार मध्यप्रदेश अब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है।

ये भी पढ़ें: बेहद खास है ग्वालियर का सास-बहु मंदिर, तस्वीरों में देखें वास्तुकला का शानदार नमूना

पहला जत्था यात्रा कर लौटा घर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली फ्लाइट भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरी, इस यात्रा में कुल 32 तीर्थयात्री मौजूद थे जिसमें 24 पुरुष और 8 महिलाएं थी। प्रयागराज पहुंचकर सभी तीर्थयात्री शाम को मां गंगा की आरती देख सोमवार को वापस से भोपाल लौट गए।

इन जगहों की कराई जा रही है यात्रा

25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट होते हुए वृंदावन मथुरा तक के लिए यात्रा कराई जाएगी, इसके बाद देवास के तीर्थ यात्रियों के लिए इंदौर से शिरडी के लिए 26 मई को हवाई जहाज उड़ान भरेगी।

3 जून को इंदौर से वाया कोलकाता गंगासागर तक खंडवा के तीर्थ यात्रियों के लिए फ्लाइट रवाना होगी और फिर 4 जून को हरदा के तीर्थयात्री भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। इसी तरह आगे के अलग अलग डेट को अलग अलग जिलों के यात्रियों के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी।

ये भी पढ़ें: भूतों में किया था इस मंदिर का निर्माण, दिलचस्प है उस एक रात की कहानी

इन्हें मिल रहा है यात्रा का मौका

हवाई यात्रा के लिए लाखों लोग लाइन में है जबकि ये सुविधा महज कुछ ही लोगों को मुहैया कराई जा सकती है। सरकार ने इसके लिए नियम और शर्तें लागू कर दी है, जिन बुजुर्गों की उम्र 70 वर्ष से अधिक है और आयकर दाता नहीं है।

मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों से बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, हालांकि इसके लिए सीमित संख्या में ही बुजुर्गों को लाभ मिल पाएगा, जब की यात्रा करने वालों की संख्या लाखों में है।

तीर्थदर्शन का पूरा कार्यक्रम

  • 25 मई: बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट के माध्यम से मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
  • 26 मई: देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
  • 03 जून: खण्डवा के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे।
  • 04 जून: हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज की यात्रा पर जाएंगे।
  • 06 जून: मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
  • 08 जून: नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट के माध्यम से मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
  • 15 जून: बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे।
  • 16 जून: इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे।
  • 18 जून: दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज की यात्रा पर जाएंगे।
  • 19 जून: बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे। इसी दिन रतलाम के तीर्थ-यात्री भी इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
  • 20 जून: शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
  • 23 जून: खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर के माध्यम से यात्रा करेंगे। इसी दिन उज्जैन के तीर्थ-यात्री भी इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 02 जुलाई: विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 03 जुलाई: आलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 04 जुलाई: राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 06 जुलाई: सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 07 जुलाई: धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 16 जुलाई: रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • 19 जुलाई: झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से विमान के माध्यम से शिर्डी की यात्रा करेंगे।

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ का ट्री हाउस हाईडवे देता है जंगल के बीच रहने का एक नया अनुभव